2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

22 जिलों में अवैध शराब के खिलाफ चला विशेष अभियान

जांच के दौरान अवैध कच्ची शराब व लाहन व अवैध देसी शराब में संलिप्त लोगों के खिलाफ 35 अभियोग अंकित किये

less than 1 minute read
Google source verification
22 जिलों में अवैध शराब के खिलाफ चला विशेष अभियान

22 जिलों में अवैध शराब के खिलाफ चला विशेष अभियान

हरियाणा राज्य प्रवर्तन ब्यूरो ने अवैध शराब व कच्ची शराब जैसी गैरकानूनी गतिविधि पर शिंकजा कसने के लिए 19 दिसम्बर को प्रदेश के 22 जिलों में एक साथ लक्षित छापेमारी की गई। इस विशेष ऑपरेशन के दौरान कुल 35 अभियोग अंकित किये गये तथा 36 व्यक्तियों के खिलाफ कार्यवाही की गई और 901 लीटर लाहन 57 लीटर कच्ची शराब( कुल 958 लीटर ) तथा 606.5 बोतल देसी शराब तथा 1363 बोतल अंग्रेजी व 775 बोतल बीयर जब्त की गई।
और मजबूत होगा प्रवर्तन ब्यूरो
गृह मंत्री अनिल विज ने हरियाणा राज्य प्रवर्तन ब्यूरो को निर्देश जारी कर राज्य में अवैध खनन और अवैध शराब के खिलाफ अभियान को अधिक कठोरता और प्रभावशीलता के साथ तेज करने के लिए कहा था। उन्होंने बताया कि परिवहन, टाउन एंड कंट्री प्लानिंग, बिजली और सिंचाई के अन्य हितधारक विभागों के साथ भी सहयोग चल रहा है और ब्यूरो को अधिक अधिकारी, जनशक्ति और संसाधन उपलब्ध कराए जाने पर इसी तरह के अभियान शुरू किए जाएंगे। उन्होंने इस संबंध में अवैध गतिविधियों में शामिल लोगों को चेतावनी दी कि वे गलत काम करने से बचें, अन्यथा उनके खिलाफ प्रवर्तन ब्यूरो द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी।
हरियाणा राज्य प्रवर्तन ब्यूरो के एडीजीपी डॉ. ए.एस. चावला ने कहा कि ऐसे असामाजिक तत्वों को एक साथ कई स्थानों पर निशाना बनाने से सकारात्मक परिणाम मिलना तय है।