गुवाहाटी

Assam-कामाख्या मंदिर में पर्यटकों की सुविधा के लिए जल्द बनेगा रोपवे

कामाख्या मंदिर में पर्यटकों की सुविधा के लिए जल्द एक रोपवे बनाया जाएगा। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने गुरुवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि गुवाहाटी के कामाख्या मंदिर में पर्यटकों की सुविधा के लिए एक रोपवे बनाने की योजना बनाई जा रही है।

2 min read
Assam-कामाख्या मंदिर में पर्यटकों की सुविधा के लिए जल्द बनेगा रोपवे

-मुख्यमंत्री ने की रोपवे योजना की समीक्षा
गुवाहाटी . कामाख्या मंदिर में पर्यटकों की सुविधा के लिए जल्द एक रोपवे बनाया जाएगा। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने गुरुवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि गुवाहाटी के कामाख्या मंदिर में पर्यटकों की सुविधा के लिए एक रोपवे बनाने की योजना बनाई जा रही है। उन्होंने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि हाल ही में एक बैठक में प्रस्तावित रोपवे की योजना की समीक्षा की गई। "मां के भक्तों की सुविधा के लिए, हम मां कामाख्या मंदिर में एक रोपवे बनाने की योजना बना रहे हैं। कामाख्या मंदिर में पर्यटन सुविधाओं के विकास के लिए नए क्षितिज खोलने के लिए, कामाख्या कॉरिडोर से कामाख्या रेलवे स्टेशन तक रोपवे के संचालन के लिए एक विस्तृत अध्ययन किया जा रहा है। रोपवे जिसकी लंबाई लगभग 1.8 किमी होने का अनुमान है। रेलवे के माध्यम से आने वाले तीर्थयात्रियों और पर्यटकों के लिए यात्रा के समय को 55 से 60 प्रतिशत तक कम कर देगा।
रोपवे में एक मोनोकेबल डिटैचेबल गोंडोला की सुविधा होगी और एक यात्रा पूरी करने में लगभग सात मिनट लगेंगे। इस महत्वाकांक्षी परियोजना को जून 2026 तक पूरा करने का प्रस्ताव है, जिससे गुवाहाटी की पर्यटन क्षमता में वृद्धि होने के साथ-साथ भक्तों को असम के सबसे व्यस्त शहर का सुंदर दृश्य भी देखने को मिलेगा। रोपवे बनाने की योजना राज्य सरकार द्वारा गुवाहाटी में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए "मां कामाख्या कॉरिडोर" बनाने के निर्णय के कुछ ही महीने बाद आई है।
गुवाहाटी में नीलाचल पहाडय़िों पर स्थित कामाख्या मंदिर, तांत्रिक प्रथाओं के सबसे पुराने और सबसे प्रतिष्ठित केंद्रों में से एक है, जो देवी कामाख्या को समर्पित है। यह मंदिर कुलाचार तंत्र मार्ग का केंद्र और अंबुबाची मेला का स्थल है, जो एक वार्षिक त्योहार है जो देवी के मासिक धर्म का जश्न मनाता है। संरचनात्मक रूप से, मंदिर 8वीं-9वीं शताब्दी का है, जिसके बाद कई पुनर्निर्माण हुए और अंतिम मिश्रित वास्तुकला नीलाचल नामक एक स्थानीय शैली को परिभाषित करती है।
-----
असम में ट्रेन की टक्कर से दो हाथियों की मौत

असम और पश्चिम बंगाल में बृहस्पतिवार को दो अलग-अलग घटनाओं में मालगाडिय़ों की टक्कर से गर्भवती हथिनी समेत दो हाथियों की मौत हो गई। इस घटना के बाद पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) ने उन गलियारों को सतर्क करने का फैसला किया है, जहां हाथियों की संख्या ज्यादा है। एनएफआर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि पहली घटना पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार मंडल के अंतर्गत चल्सा-नगरकट्टा खंड के बीच बुधवार देर रात हुई।

Published on:
10 Aug 2023 11:16 pm
Also Read
View All

अगली खबर