
12th स्टूडेंट ने ड्रोन टैक्सी से उड़ान भरकर सबको कर दिया हैरान..
स्कूल के एक छात्र ने ड्रोन से उड़ान भरकर सभी को चौंका दिया। सिंधिया स्कूल ग्वालियर के कक्षा 12वीं के छात्र मेधांश त्रिवेदी ने सिंगल सीटर ड्रोन टैक्सी तैयार की है। यह 90 किलोग्राम वजन उठाकर 8 मिनट तक 80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ान भरने में सक्षम है।
मेधांश का दावा है कि एमटीएलडी 01 प्रोजेक्ट को वृहद रूप में तैयार कर भारत में सस्ती एयर टैसी सुलभ कराई जा सकती है। वे खुद की एयर टैक्सी कंपनी बनाकर हर व्यक्त तक सस्ती कीमत के हेलिकॉह्रश्वटर और सिंगल सीटर एयर टैसी पहुंचाना चाहते हैं।
-50 हॉर्सपावर क्षमता वाला ड्रोन 4 किमी ऊंचाई तक उड़ेगा।
-90 किग्रा भार के साथ यह 80 किमी रफ्तार से चल सकता है।
Published on:
07 Dec 2024 08:11 am
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
