13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पापी पिता : रोते हुए बेटी बोली- पापा मेरे पास आकर सोते हैं कपड़ों में हाथ डालते हैं

8वीं क्लास में पढ़ती है बच्ची..पिता की वहशीपन के खौफ से गायब हुई चेहरे से मुस्कान...

2 min read
Google source verification
father.jpg

ग्वालियर. ग्वालियर में सगे पिता के वहशीपन की ऐसी करतूत सामने आई है जिसे जानकर हर किसी का दिल सहम जाए। 14 साल की मासूम बेटी के साथ पिता गलत हरकत करता था और जब बेटी विरोध करती तो उसे जान से मारने की धमकी देता था। पिता के खिलाफ बेटी और मां ने पहले ही शिकायत दर्ज कराई थी जिसका केस कोर्ट में चल रहा है और इसी बीच एक बार फिर दरिंदे पिता ने बेटी के साथ गलत हरकत करने की कोशिश की। सगे पिता की हरकतों से बेटी इस तरह सहमी हुई है कि ठीक से बात तक नहीं कर पाती ।

बेटी ने बताई पिता के वहशीपन की आपबीती
मासूम बेटी ने पिता की हैवानियत का जो राज खोला है वो हैरान कर देने वाला है। डरी सहमी बेटी ने सिसकियां भरते हुए कहा कि पिता मेरे साथ गलत हरकत करते हैं। रात में मेरे पास आकर सो जाते हैं और कपड़ों में हाथ डालते हैं, जब मना करती हूं तो जान से मारने की बात कहते हैं। मम्मी और मौसी के घर में न होने पर भी पापा आए और मेरी छाती पर हाथ मारकर अंदर खींचकर ले जाने तभी छोटी बहन मुझे बचाने आए तो उसकी भी गर्दन पकड़कर धक्का दे दिया। बाद में जब मम्मी और मौसी आईं तो मैंने उन्हें पूरी बात बताई जिसके बाद वो मुझे लेकर थाने गईं। बेटी ने ये भी बताया कि पिता पहले भी इस तरह की हरकत कर चुके हैं इसलिए हम मां के साथ अलग रहते हैं।

यह भी पढ़ें- अजब गजब : चोरों को ढूंढने वाला पुलिस का खोजी डॉग हुआ चोरी, स्कॉर्पियो में डालकर ले गए बदमाश


ये है मामला..
बच्ची राजस्थान के जयपुर की रहने वाली है और पिता ग्वालियर के बहोड़ापुरा इलाके में रहता है। करीब साल भर पहले बच्ची मां और पिता के साथ रहती थी इसी दौरान पिता ने बेटी के साथ गलत हरकत की थी।जिसकी शिकायत बच्ची की मां ने पुलिस में दर्ज कराई थी और वो मामला अभी कोर्ट में चल रहा है। इस घटना के बाद मां-बेटी पिता से अलग रहने लगे। बीते दिन कोर्ट में पेशी थी इसलिए बच्ची की मां और मौसी कोर्ट गए हुए थे इसी दौरान वहशी पिता मौसी के घर पहुंच गया जहां बच्ची अपनी छोटी बहन के साथ अकेली थी। बच्ची का कहना है कि पिता ने उसके साथ गलत हरकत करने की कोशिश की और सीने पर हाथ मारकर कपड़े पकड़कर कमरे में ले जाने लगा। बच्ची ने शोर मचाया तो छोटी बहन उसे बचाने आई लेकिन पिता ने उसकी गर्दन पकड़कर उसे भी धक्का दे दिया। शोर मचाते हुए बच्ची ने किसी तरह खुद को छुड़ाया और मां और मौसी को सूचना दी। जब तक मां और मौसी वापस घर पहुंचे आरोपी पिता भाग चुका था। इसके बाद मां बेटी को लेकर बहोड़पुर थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई।

यह भी पढ़ें- बांहों में थी 'बाहरवाली' और तभी घर पहुंच गई 'घरवाली', फिर हंगामा हो गया