26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Breaking : चलते टेंपो में घंटेभर छात्रा से छेड़छाड़ करते रहे बदमाश, खबर पढ़ कांप जाएगी आपकी रुह,See video

चलते टेंपो में घंटेभर छात्रा से छेड़खानी करते रहे बदमाश,खबर पढ़ कांप जाएगी आपकी रुह

2 min read
Google source verification
molestation

चलते टेंपो में घंटेभर छात्रा से छेड़खानी करते रहे बदमाश,खबर पढ़ कांप जाएगी आपकी रुह

ग्वालियर। कोचिंग जाने के लिए विक्रम टेंपो में सवार हुई छात्रा को चार बदमाशों ने बंधक बना लिया। टेंपो में ही उसे छेडऩे लगे। उसने घरवालों को फोन लगाने का प्रयास किया तो मोबाइल छीनकर ऑफ कर दिया। वह चिल्लाई तो उसका मुंह बंद कर दिया। करीब एक घंटे तक उसको बंधक बनाकर रखने के बाद शहर के कई रास्तों से होते हुए करीब ६ किलोमीटर दूर सुनसान रास्ते में उसे उतारकर टेंपो चालक को भगाकर छात्रा से अश्लील हरकतें कीं। गनीमत रही कि दो लोग छात्रा को दिखाई दे गए। उन्हें देखकर वह चिल्लाई तो बदमाश भाग गए। किसी तरह वह मुख्य सड़क पर पहुंची।

मोबाइल चालू कर पिता को बुलाया। फिर थाने में एफआइआर कराई। पुलिस के मुताबिक १४ वर्षीय पीडि़ता नौमहला घासमंडी की रहने वाली है। उसने पुलिस को बताया रोजाना की तरह वह सुबह साढ़े आठ बजे जीडीए ऑफिस के सामने कोचिंग जाने किलागेट चौराहे से टेंपो में सवार हुई। सेवानगर पर ४ लड़के उस टेंपो में बैठ गए। आगे जाते ही उसे छेडऩे लगे। उसने फोन लगाने की कोशिश की तो एक ने मोबाइल छीनकर बंद कर दिया।

जीडीए के सामने उसने टेंपो से उतरने की कोशिश की तो बदमाशों ने उठने नहीं दिया। वह चिल्लाई तो उसका मुंह बंद कर दिया। फिर चालक को धमकाते हुए आगे चलने को कहा। टेपों को फूलबाग, मोतीमहल के रास्ते से गोला का मंदिर स्थित सरला फार्म के पास लेकर पहुंचे। टेंपो से उतारकर चारों बदमाश अश्लील हरकतें करने लगे।

छात्रा का कहना है उन दो लोगों की वजह से वह बच गई, जो उस वक्त दिखाई दे गए। नहीं तो चारों बदमाश पता नहीं उसके साथ क्या करते। छात्रा के परिजन उसे लेकर पड़ाव थाने पहुंचे लेकिन उन्होंने मामला ग्वालियर थाने का कह कर टरका दिया २ घंटे बाद ग्वालियर थाने में रिपोर्ट लिखी गई। पुलिस टेंपों चालक की भूमिका को भी संदिग्ध मान रही है।

सुरक्षा पर सवाल
पुलिस की सुरक्षा के दावे अब फेल होते जा रहे हैं। चारों बदमाश दिनदहाड़े एक घ्ंाटे तक टेंपों अगवा कर छात्रा से छेड़खानी करते रहे। शहर के फूलबाग चौराह, मोतीमहल सहित अन्य कई रास्तों से होता हुआ टेंपो निकला लेकिन पुलिस को भनक तक नहीं हुई। जबकि रास्ते में ५ पोइंट मिले किसी को बदमाशों की हरकतें पता नहीं चली।

कैमरों में बदमाशों की तलाश
वारदात के बाद पुलिस हाथ पीटती दिख रही है। हालांकि अब जिस रास्ते से टेंपो गुजरा उस रास्ते पर लगे सीसीटीवी कैमरों में पुलिस उन बदमाशों को ढूंढ रही है। इसके अलावा पुलिस के कैमरों में भी बदमाशों को तलाश किया जा रहा है।

पुलिस को चुनौती
नवागत एसपी के कमान संभालने के बाद उनके सड़क पर भ्रमण के दौरान ही बाइक सवार लुटेरे महिला की चेन लूटकर भाग गए। कप्तान ने पुलिस चेकिंग कड़ी करने के निर्देश दिए फिर भी बदमाशों ने एक छात्रा को टेंपो में अगवा कर उसके साथ छेड़खानी कर पुलिस को चुनौती दे डाली।