12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

मगरमच्छों के बीच 14 साल की लड़की को फेंका, गोता लगाकर ढूंढ रहे 15 लोग

यहां की सर्चिंग किसी चुनौती से कम नहीं हैं, हो सकता है लड़की को मगरमच्छ भी खा गए हों, लेकिन जब तक पुलिस के हाथ कोई पुख्ता सबूत नहीं लग जाते तब तक सर्चिंग जारी रहेगी।

2 min read
Google source verification
मगरमच्छों के बीच १४ साल की लड़की को फेंका, ३५ दिन से गोता लगाकर ढूंढ रहे १५ लोग

मगरमच्छों के बीच १४ साल की लड़की को फेंका, ३५ दिन से गोता लगाकर ढूंढ रहे १५ लोग

ग्वालियर. मध्यप्रदेश की चंबल नदी में सबसे बड़ी सर्चिंग चल रही है, यहां पुलिस और प्रशासन की टीम मिलाकर एक 14 साल की लड़की की तलाश कर रही है, आश्चर्य की बात तो यह है कि यहां मगरमच्छ बहुत अधिक संख्या में है, ऐसे में यहां की सर्चिंग किसी चुनौती से कम नहीं हैं, हो सकता है लड़की को मगरमच्छ भी खा गए हों, लेकिन जब तक पुलिस के हाथ कोई पुख्ता सबूत नहीं लग जाते तब तक सर्चिंग जारी रहेगी।

अपहरण की शंका से जांच शुरू
जानकारी के अनुसार 27 दिसंबर 2021 को ग्वालियर के एक गांव से 14 वर्षीय लड़की लापता हो गई थी, जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट परिजनों ने आंतरी थाने पर दर्ज कराई थी, पुलिस ने इस मामले में अपहरण का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी, इसी बीच नाबालिग के गांव के ही एक युवक अजीत रजक पिता जगदीश निवासी बड़की से दोस्ती थी, इसके बाद लड़की के मोबाइल की जांच की तो लड़के साथ कुछ चैटिंग भी मिली, तुरंत पुलिस ने अजीत को धर दबोचा और पूछताछ की तो एक के बाद एक पूरी कहानी सामने आते गई।


दोस्त ने ही रेप कर फेंका
युवक ने बताया कि उसने 27 दिसंबर को लड़की मिलने के बहाने बुलाया था, इस दौरान उसे अपने ट्रक ड्रायवर दोस्त आकाश बघेल और गोलू बघेल को भी बुला लिया, इसके बाद वे लड़की को ट्र्रक में बिठाकर रवाना हो गए, उन्होंने ट्रक से ग्वालियर से फर्रूखाबाद तक दो राउंड लगाए, दो दिन तक अजीत ने नाबालिग के साथ रेप किया, इसके बाद उसकी गला दबाकर हत्या भी कर दी और उसे एक रजाई में लपेटकर भिंड-इटावा नदी पर बने पुल से चंबल नदी में फेंक दिया, यह जानकारी मिलते ही पुलिस चंबल नदी में लड़की के शव को खोजने में जुट गई है। चूंकि यहां मगरमच्छ बहुत अधिक संख्या में होते हैं, इस कारण शक यह भी है कि कहीं शव को मगरमच्छ तो नहीं खा गए, वहीं मगरमच्छों से भरी इस नदी में शव को खोजना किसी चुनौती से भी कम नहीं हैं, इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को धर दबोचा है।

20 किलोमीटर तक 15 लोगों की टीम कर रही जांच
चंबल नदी में मध्यप्रदेश से लेकर उत्तरप्रदेश की तक करीब 20 किलोमीटर क्षेत्र में मगरमच्छों से भरी नदी में 15 लोगों की टीम लड़की के शव को तलाश रही है, इस दौरान उन्होंने लड़की के अनुसार एक पुतला बनाकर भी पुल से फेंका, पूरा सीन रिक्रिएट कर जांच की, लेकिन अभी तक शव का कोई पता नहीं चला है, हालांकि पुलिस ने हार नहीं मानी है और शव को ढूंढने में लगी है, वहीं लड़की के परिजनों का कहना है कि आरोपियों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए।