
ग्वालियर। पड़ोसन की नाबालिग बेटी को घर में अकेला देखकर डॉक्टर आयुष राजपूत निवासी हरिशंकरपुरम करीब दो साल से उसे छेड़ रहा था, मनचला लड़की को मोबाइल पर अश्लील मैसेज भेजता। उसे रास्ते में रोककर तंग करता। लड़की ने शुरू में उसकी हरकतों को नजर अंदाज किया,लेकिन आयुष नहीं सुधरा तो मां से फिर वीकेयर फॉर यू विंग से उसकी शिकायत की। पकड़े जाने के डर से वह छिंदवाड़ा भाग गया। २५ दिन तक पुलिस को छकाता रहा।
रविवार को उसे बातों में फंसाकर उसे बुलाया तब पकड़ा गया। पुलिस ने बताया हरिशंकपुरम में रहने वाली महिला ने शिकायत की थी पड़ोसी डॉक्टर आयुष राजपूत उनकी १४ साल की बेटी को तंग करता है। वह प्राइवेट जॉब करती हैं। सुबह वह नौकरी पर जाती हैं। बेटी घर में अकेली रहती है। आयुष इसका फायदा उठाकर बेटी से छेड़छाड़ करता है। समझाने पर भी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है।
महिला थाना प्रभारी शैलजा गुप्ता ने बताया मां-बेटी ने शिकायत की इसका पता आयुष को चल गया तो वह भांप गया कि पकड़ जाएगा। इसलिए ग्वािलयर से छिंदवाड़ा भाग गया। वहां ट्रस्ट में नौकरी करने लगा। उसे तलाशा तो दोस्तों ने उसका पता ठिकाना नहीं बताया।
उसके मकान मालिक और सहपाठियों पर प्रेशर बनाकर मनचले का मोबाइल नंबर लेकर उसे समझाया कि अपने बयान भी दर्ज कराए नहीं तो एकतरफा कार्रवाई होगी। रविवार को आयुष आया तो उसे पकड़ा,लेकिन पीडि़ता और उसकी मां ने उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई। इसलिए मनचले पर धारा १५१ के तहत कार्रवाई की गई है।
Published on:
26 Mar 2018 04:01 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
