
ग्वालियर. मध्यप्रदेश में एक बार फिर रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। घटना ग्वालियर की है जहां एक सौतेला पिता 17 साल की बेटी के साथ गंदी हरकत करता था। हैरानी की बात तो ये है कि सौतेले पिता की गंदी हरकत के बारे में जब युवती ने दादी को बताया तो दादी ने भी सौतेले पिता की घिनौनी हरकत में उसका साथ दिया और उलटा युवती को ही मुंह बंद रखने की धमकी दी। परेशान युवती ने मां को अपनी आपबीती बताई जिसके बाद मां उसे लेकर थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई।
बेटी से गंदी हरकत
घटना शहर के हजीरा इलाके की है जहां रहने वाली 17 साल की युवती अपनी मां के साथ थाने पहुंची और सौतेले पिता के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है। पीड़ित युवती के मुताबिक उसकी मां ने दूसरी शादी की है और वो मां के साथ सौतेले पिता के घर पर ही रहती है। सौतेला पिता उस पर शुरु से ही गंदी नजर रखता था और 1 जनवरी की रात पिता उसके कमरे में आया और अकेला पाकर उसके साथ गंदी हरकत करने की कोशिश की। उसने विरोध किया तो जान से मारने की धमकी दी कि अगर उसकी बात नहीं मानी तो घर से निकाल देगा और मां को भी जान से मार देगा। डरी सहमी युवती ने किसी क घटना के बारे में नहीं बताया तो सौतेले पिता ने उसकी खामोशी का फायदा उठाया और उसके साथ गलत काम किया।
यह भी पढ़ें- दोस्त पर भरोसा कर गंवाई आबरू, बंधक बनाकर की ज्यादती
दादी बोली-मुंह बंद रखो
सौतेले पिता की हैवानियत झेल रही युवती ने एक दिन हिम्मत जुटाकर दादी को सौतेले पिता की हरकतों के बारे में बताया लेकिन दादी ने भी उसके दर्द को नहीं समझा और उलटा उसे ही मुंह बंद रखने की धमकी दी। युवती अंदर ही अंदर घुट रही थी और उसने हिम्मत जुटाकर पूरी बात मां को बताई। बेटी की बातें सुन मां हैरान रह गई और तुरंत बेटी को लेकर हजीरा थाने पहुंची जहां सौतेले पिता के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने दुष्कर्म का मामला दर्ज कर जांच में ले लिया है।
देखें वीडियो- होटल में रंगरेलियां करते पकड़ाए लड़के-लड़कियां
Published on:
15 Jan 2023 04:40 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
