23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मंगेतर के बातों से परेशान होकर लगाई थी फांसी, अब सामने आई यह सच्चाई

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है

less than 1 minute read
Google source verification
18-year-old girl commits suicide due to harassment in gwalior

मंगेतर के फरेब से तंग आकर लगाई थी फांसी, अब सामने आई सच्चाई

ग्वालियर। शहर में रहने वाली एक युवती ने मंगेतर के फरेब से तंग आकर सुसाइड कर लिया था। धोखेबाज उसके साथ ही सात फेरे लेने का वादा करता रहा। जबकि शादी दूसरी जगह तय कर ली। युवती को उसकी हकीकत पता चली तो फरेब सहन नहीं कर पाई। सुसाइड नोट लिखकर फांसी लगाई। जांच में पुलिस ने युवती को आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाले को दोषी माना है। एसआई सुरेश सिंह कुशवाह ने बताया कि जीवाजीगंज में रहने वाली पूजा कुशवाह ने 27 जनवरी को फांसी लगाकर सुसाइड किया था।

चंबल संभाग के दिन रात के पारे में आया तीन गुना अंतर, अब हवाएं बढ़ाएंगी सर्दी

मौत से पहले पूजा ने सुसाइड नोट लिखा था उसके फोटो मोबाइल फोन भी दर्ज किए थे। इनमें उसने मंगेतर नकुल कुशवाह को अपनी मौत का जिम्मेदार बताया था। दरअसल नकुल से पूजा की सगाई तय हुई थी। रिश्ते की बात तय होने के तुरंत बाद ही नकुल और पूजा में भी फोन पर बातें होने लगीं थीं। परिजन ने पुलिस को बताया कि पूजा कहीं भी बात करती तो नकुल को पता चल जाता था।

उससे बिना वजह पूछताछ करता। इससे पूजा व्यक्तिगत जिदंगी मेंं उसका हस्तक्षेप मानने लगी थी। फिर कुछ पारिवारिक बातें हुईं तो दोनों के बीच रिश्ता खत्म हो गया। हालांकि दूरी ज्यादा नहीं चली दोबारा नकुल से पूजा के रिश्ते की बात पटरी पर आने लगी थी। इसलिए पूजा को भरोसा था कि उसकी शादी नकुल से होगी। लेकिन उसके साथ नकुल धोखा करता गया। पूजा से कहता रहा कि शादी उससे ही करेगा जबकि विवाह दूसरी जगह तय कर लिया। उसकी धोखेबाजी का पता पूजा को चला तो वह तनाव में आ गई। उसने सुसाइड कर लिया। सोमवार को नकुल पर पूजा को आत्महत्या के लिए मजबूर करने का केस दर्ज किया।