
सडक़ों के गड्ढे दे रहे सर्वाइकल पेन जेएएच में हर दिन आ रहे 200 मरीज
ग्वालियर. शहर में सर्वाइकल दर्द के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं। जेएएच की ओपीडी में ही प्रतिदिन फिजियोथैरेपी और न्यूरो विभाग में 200 तक मरीज आ रहे हैं। इनमें सबसे ज्यादा युवा मरीज होते हैं। शहर की ऊबड़-खाबड़ सडक़ों के कारण बाइक चलाने वालों में यह दर्द ज्यादा देखने में आ रहा है। साथ ही एक ही पॉजिशन में बैठकर घंटों काम करने वाले भी इससे पीडि़त हो रहे हैं। सर्वाइकल स्पोंडिलोसिस के कारण होने वाला दर्द है। इसमें दर्द गर्दन से शुरू होकर रीढ़ की हड्डी और कमर की ओर जाता है। सर्वाइकल पेन कई कारणों से होता है। जैसे गर्दन की हड्डी बढऩे से, लंबे समय तक एक ही स्थिति में बैठने से, झुककर बैठना, तनाव और कई अन्य गलत आदतों की वजह से सर्वाइकल पेन हो सकता है। वहीं गड्डों वाली सडक़ों पर चलने से भी यह दर्द हो सकता है।
सडक़ दुर्घटना में रीढ़ की हड्डी खिसक जाती है
सडक़ दुर्घटना के कारण कई लोगों को रीढ़ की हड्डी और गर्दन में चोट लगती है। जेएएच के न्यूरोलॉजी में ऐसे चार-पांच मरीज अक्सर भर्ती रहते हैं। इस तरह की चोट गंभीर रहती है। कई बार जिंदगीभर इसका असर रहता है।
बाइक चालकों को दर्द ज्यादा
शहर में बाइक की संख्या काफी ज्यादा है। डॉक्टरों के अनुसार यह दर्द बाइक चालकों को सबसे ज्यादा होता है। इसका एक बड़ा कारण यह है कि बाइक की स्पीड तेज होने के साथ बाइक में पैर ऊपर रहते हैं। जबकि स्कूटी में पैर सामने रहता है। बाइक की सीट आगे से झुकी रहती है, इसलिए चालक की रीढ़ की हड्डी में दर्द होता है।
शहर में कई सडक़ें खुदी
शहर में काफी समय से सडक़ों का निर्माण चल रहा है। इसके चलते हॉस्पिटल रोड, गस्त का ताजिया के आसपास, जेल रोड, तारागंज, गोरखी के आसपास, दीनदयाल नगर की कई सडक़ें खुदी पड़ी हैं। इससे लोगों का दर्द बढ़ रहा है।
डॉक्टर की सलाह से ही लें दवा
सर्वाइकल का दर्द कई कारणों से हो सकता है। अगर किसी को दर्द है तो वह डॉक्टर की सलाह ले, उसके बाद ही दवा ले। इस सीजन में मरीजों की संख्या बढ़ी है।
डॉ. वैभव चौबे, फिजियोथेरिपिस्ट, जीआरएमसी
----
गड्डों में गिरने से चोटिल हो रहे लोग
कमर और गर्दन दर्द के कई लोग वाहन चलाते समय गड्डों में गिर जाने से चोटिल हो जाते हैं। यह मरीज काफी समय बाद ठीक हो पाते हैं। इसमें ज्यादा बाइक चलाने वाले होते हैं। इस समय ओपीडी में सवा सौ से ज्यादा मरीज इन्ही बीमारी के आ रहे हैं।
डॉ. अविनाश शर्मा, विभागाध्यक्ष न्यूरोसर्जरी, जीआरएमसी
Published on:
27 Aug 2023 08:44 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
