
Holiday Calendar
Holiday Calendar: हाईकोर्ट ने 2025 की छुट्टी व वर्किंग डे का कैलेंडर जारी किया है। तीज, त्योहार की 26 छुट्टियां रहेंगी। इस बार गर्मियों की छुट्टी जून की जगह मई में शुरू होंगी। हाईकोर्ट में 21 मई से 15 जून के बीच अवकाश रहेगा। 2024 में गर्मी का अवकाश 1 जून से शुरू हुआ था। 2025 में तीज, त्योहार, रविवार, शनिवार की छुट्टियों को हटा दिया जाए 210 कोर्ट का वर्किंग डे होगा।
हाईकोर्ट की रजिस्ट्री शनिवार को खुलेगी। दरअसल हाईकोर्ट ने 2025 की छुट्टियों का कैलेंडर जारी किया है। इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी है। कोर्ट के सबसे ज्यादा वर्किंग डे जुलाई में है। जुलाई में 23 दिन कोर्ट खुलेगा। मई व जून में वर्किंग डे कम है, क्योंकि इस दौरान गर्मी का अवकाश रहेगा।
-2024 में तीज-त्योहार, जयंती के 32 अवकाश थे, लेकिन इस बार कुछ त्योहार रविवार व शनिवार को पड़ रहे हैं। जैसे कि 26 जनवरी रविवार को है।
-26 जनवरी का अवकाश कम हुआ है। 2025 में तीज-त्योहार के 6 अवकाश कम हुए हैं। तीज व त्योहार के 26 अवकाश मिलेंगे।
-हाईकोर्ट में तीन शनिवार को वर्किंग डे रखा गया है। बैंच मामलों की सुनवाई करेगी।
-2025 में ग्रीष्मकालीन अवकाश के 25 दिन रहेंगे।
Updated on:
27 Dec 2024 01:44 pm
Published on:
27 Dec 2024 01:38 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
