
ग्वालियर। शहर में मां बनने की चाह में क्लिनिक पहुंची एक युवती के साथ रेप का मामला सामने आया है। शादी के तीन साल बाद भी मां नहीं बनने के कारण मंदिरों के चक्कर काटने वाली इस महिला से जान-पहचान बढ़ाकर युवक ने संतान होने की दवाई दिलाने के बहाने पहले क्लिनिक पर पहुंचाया फिर वहीं उसके साथ रेप किया। युवती ने मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है।
जानें पूरा मामला
मुरैना के बानमोर निवासी 22 वर्षीय महिला की शादी तीन साल पहले मुरैना में ही रहने वाले युवक के साथ हुई थी। पति ट्रक चालक है और मोहना में किसी की गाड़ी चलाता है। इस कारण वह मुरैना से ग्वालियर के मोहना में आकर बस गए थे। शादी के तीन साल बाद भी महिला को कोई बच्चा नहीं हुआ था। बच्चे की चाह में वह मोहना थाने के पीछे काली माता के मंदिर पर पूजा अर्चना करने जाती थी। यहां वह विशेष पूजा करवाती थी। इसी दौरान मंदिर में उसे एक युवक रोज मिलता था। धीरे-धीरे उससे महिला की जान-पहचान हो गई। बातचीत में पता चला कि उसका नाम श्यामू कुशवाह है। मंदिर में जब भी विशेष पूजा होती थी तो, श्यामू उसे वॉटसएप पर सूचना दे देता था। 10 अक्टूबर को श्यामू ने महिला को मंदिर में पूजा होने की बात कहकर मंदिर बुलाया। लेकिन वहां कोई पूजा नहीं चल रही थी।
देसी दवाई का झांसा
जब महिला मंदिर पहुंची तो वहां न तो कोई मेला लगा था न ही विशेष पूजा थी। श्यामू से बात की तो उसने बताया कि पास ही राजू पाल नामक देशी दवा का डॉक्टर है और वह हर मर्ज का उपचार करता है। इसके बाद वह उसे लेकर राजू पाल के क्लीनिक पर पहुंचा। यहां पर राजू पाल था जो कमरे में महिला को बैठा कर चला गया। इसके बाद श्यामू कमरे में आया और महिला से जबरदस्ती करने लगा। कमरे में बंधक बनाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद उसे धमकाते हुए वहां से भगा दिया।
काफी डरी हुई थी पीडि़ता
जानकारी के मुताबिक पीडि़ता ने बताया कि वह काफी डर गई थी, इसलिए अकेले थाने न जाते हुए अपने मुंहबोले भाई को लेकर मंगलवार को थाने पहुंची। पति गाड़ी लेकर काम से बाहर गए हैं। मोहना थाना पहुंचकर मामले की शिकायत की। आखिरी समय तक आरोपी मुझे धमकाता रहा।
फिलहाल फरार है आरोपी
मामले में थाना प्रभारी मोहना केपी यादव ने बताया कि महिला की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी की तलाश की जा रही है। फिलहाल आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर है, जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा।
Published on:
12 Oct 2022 03:37 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
