22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP Election 2023: 234 दिव्यांग व 80 बुजुर्ग नहीं मिले घर पर, अब इन्हें जाना होगा मतदान केंद्र

बुजुर्गों के घर पर वोट डलवाने के लिए पहुंची थीं टीमें...

less than 1 minute read
Google source verification
mp_election_gwalior_news_in_hindi.jpg

विधानसभा चुनाव 2023 के लिए 80 साल से ऊपर के बुजुर्ग व दिव्यांगों के वोट डालने की प्रक्रिया पूरी हो गई है। 3 हजार 272 में से 3 हजार 38 मतदाताओं ने अपने घर से वोट डाला। 234 मतदाता घर पर नहीं मिले और कुछ की मौत हो चुकी है, जिसके चलते 234 मतदाताओं का हक समाप्त हो गया। क्योंकि 13 नवंबर का दिन वोट डालने के लिए रिजर्व रखा गया था।

जिले में 3 हजार 275 बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं ने घर से वोट डालने के लिए सहमति दी थी। इसके लिए 96 दल बनाए गए थे। ये दल बुजुर्ग व दिव्यांगों के घर वोट डलवाने के लिए पहुंचे। घर पर ही बूथ बनाया गया। 10 व 11 नवंबर को मतदाताओं के घर पहुंचे। इन तारीखों में घर पर नहीं मिले, उनके वोट डलवाने के लिए 13 नवंबर का दिन रिजर्व रखा था। मतदान दल फोन करके मतदाताओं घर पहुंचे। जिसमें घर नहीं मिले, उनका पलायन माना गया। साथ ही कुछ मौत हो चुकी है। इस कारण वोट का हक समाप्त हो गया। पोस्टल बैलेट के माध्यम से वोट डलवाए गए। पूरी प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिंग भी कराई गई। साथ ही माइक्रो ऑब्जर्वर भी मौजूद रहे।

छह विधानसभा में डाले गए वोट
विधानसभाडाले मत
- ग्वालियर ग्रामीण - 378
- ग्वालियर पूर्व - 737
- ग्वालियर दक्षिण - 590
- भितरवार - 352
- ग्वालियर - 637
- डबरा -344

ये भी पढ़ें : MP Election 2023 : मतदान की तैयारी...बस अधिग्रहण से स्कूलों में अवकाश, यात्री होंगे परेशान
ये भी पढ़ें :mp election 2023 माया सिंह के प्रस्तावक पालीवाल सहित भाजपा कार्यकर्ता कांग्रेस में शामिल