2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

25 फीसदी आरक्षण एमएसएमइ वेंडर के लिए, सरकार के साथ बिजनेस करने जैम से जुड़े

- सूक्ष्म लघु और मध्यम विकास कार्यालय इंदौर का दो दिवसीय वेंडर डेवलपमेंट प्रोग्राम

less than 1 minute read
Google source verification
25 फीसदी आरक्षण एमएसएमइ वेंडर के लिए, सरकार के साथ बिजनेस करने जैम से जुड़े

25 फीसदी आरक्षण एमएसएमइ वेंडर के लिए, सरकार के साथ बिजनेस करने जैम से जुड़े

ग्वालियर. सूक्ष्म लघु और मध्यम विकास कार्यालय इंदौर की ओर से सिटी सेंटर स्थित निजी होटल में दो दिवसीय विक्रेता विकास कार्यक्रम (वेंडर डेवलपमेंट प्रोग्राम) का उद्घाटन आरबीआइ के महाप्रबंधक हेमंत कुमार सोनी ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि यदि आप सरकार के साथ बिजनेस करना चाहते हैं तो इसके लिए इ-मार्केट प्लेस (जैम) से जुडऩा होगा। एमएसएमइ वेंडर के लिए 25 फीसदी आरक्षण रखा गया है। इसमें 18 फीसदी सामान्य उद्यमी, 4 फीसदी एससीएसटी और 3 फीसदी महिला उद्यमियों से खरीदना रखा गया है। इसके लिए खरीदने-बेचने वालों का जैम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन होगा। सोनी ने आगे कहा कि अगली टाउन हॉल मीट ग्वालियर में ही कराई जाएगी। कार्यक्रम समन्वयक अनुज्ञा हंडू ने कहा कि कार्यक्रम का उद्धेश्य सूक्ष्म, लघु उद्योगों एवं सार्वजनिक क्षेत्र के बड़े उद्योगों को साझा मंच प्रदान करना है। यहां बड़े उद्योग और उनको लगने वाली सेवा और उत्पादों की जानकारी दी जा रही है। कार्यक्रम में बताया गया कि जैम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन का पेन कार्ड, उद्योग आधार या एमसीए 21 पंजीकरण, जीएसटी पंजीयन, बैंक खाता सहित केवाइसी दस्तावेज लगेंगे। कार्यक्रम में लघु उद्योगों के करीब 100 से अधिक उद्यमी मौजूद थे।

औद्योगिक प्रदर्शनी से दी जानकारी
विक्रेता विकास कार्यक्रम में खादी ग्रामोद्योग, मृगनयनी, केंद्रीय जेल, जेम, जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र ग्वालियर, आइओसीएल मुंबई और एमएसआइसी इंदौर, सिडबी भोपाल की प्रदर्शनी के स्टॉल भी लगाए गए हैं। इनमें उद्यमियों ने उनकी जरूरत के उत्पाद के बाजार की जानकारी ली।

वेंडर डेवलपमेंट प्रोग्राम में आज
वेंडर डेवलपमेंट प्रोग्राम में 19 मार्च रविवार को लघु उद्योगों के लिए सिडबी भोपाल से आई अनन्या बिस्वा जानकारी प्रदान करेंगी। इसके साथ ही जैम नई दिल्ली के डिप्टी डायरेक्टर नीरज निंकुज जैम पर उद्यमियों को सामान विक्रय करने की जानकारी साझा करेंगे। इस मौके पर गेल भी अपना प्रस्तुतिकरण करेगा।