21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चाहते हैं धन लाभ और अच्छी किस्मत तो 26 अप्रैल को करें इन 6 में से कोई 1 उपाय

चाहते हैं धन लाभ और अच्छी किस्मत तो 26 अप्रैल को करें इन 6 में से कोई 1 उपाय

2 min read
Google source verification
26 april 2018 in hindi

ग्वालियर। आज की दुनिया में हर कोई धन लाभ,अच्छी किस्मत और धनवान बनना चाहता है। लेकिन यह हर किसी को नहीं मिलता है इसके लिए कड़ी मेहनत सहित अन्य ऐसे काम करने पड़ते है जिसके करते ही उसकी किस्मत एक दम से चमक जाती है। पंडित सतीश सोनी ने बताया कि शास्त्रों के अनुसार इस बार २४ से लेकर ३० अप्रैल तक विशेष दिन है।


यह भी पढ़ें : शादी से पहले इस घर से उठी अर्थी,अब तक 9 लोगों की गई जान, कमजोर दिल वाले न देखें वीडियो

इस दिन प्रमुख राम-सीता मंंदिरों में विशेष पूजा अर्चना की जाती है। इस दिन माता सीता को प्रसन्न करने के लिए कुछ उपाय किए जाएं तो धन लाभ के साथ-साथ ही आपकी किस्मत भी बदल सकती है और आप जल्द से जल्द धनवान भी बन सकते है। तो आइए जानते है धन लाभ और अच्छी किस्मत का क्या है राज।


यह भी पढ़ें : यहां दोगुना पैसे दो और बिना वेरीफिकेशन के ले जाओ स्टाम्प,वीडियों में देखें पूरा मामला

पंडित सतीश सोनी ने बताया कि शास्त्रों में कुछ ऐसे उपाय बताए गए है जिनके करने से व्यक्ति को धन लाभ और उसकी अच्छी किस्मत भी बन जाती है। यदि इन उपाय का सही नियम से पालन किया जाए तो जल्द ही इनके सफल प्रयोग भी देखे जा सकते है।


यह भी पढ़ें : इंदौर के बाद एक और दिल दहला देने वाला मंजर,भिण्ड में मासूम से दुष्कर्म

इन उपायों को करें
जानकी नवमी पर माता सीता को हल्दी की 11 साबूत गांठ अर्पित करें। बाद में इसे लाल कपड़े में बांधकर अपनी तिजोरी में रखें। इससे धन लाभ तो होगा ही साथ ही सौभाग्य भी बढ़ता है। साथ ही घर में उन्नती भी आती है।

अप्रैल माह में इस दिन 7 सुहागन महिलाओं को अपने घर बुलाएं और उन्हें सुहाग की सामग्री जैसे- लाल चूडिय़ां, कुंकुम, मेहंदी आदि चीजें भेंट करें। साथ ही उन्हें खीर भी खिलाएं।


यह भी पढ़ें : IPL 2018 : आईपीएल में सट्टा लगाते तीन पकड़े, हजारों रुपए बरामद, See video

सुबह स्नान आदि करने के बाद भगवान श्रीराम-सीता की विधि-विधान से पूजा करें। पूरे दिन व्रत रखें और अगले दिन व्रत खोलें। इससे भी महिलाओं का सौभाग्य बना रहता है।

महिलाएं सुबह स्नान आदि करने के बाद भगवान श्रीराम-सीता के मंदिर जाएं और देवी सीता को सुहाग की सामग्री अर्पित करें। इससे उनका सौभाग्य बना रहेगा। साथ ही धन समृद्धि और धनवान होने के योग ? भी बनेंगे।

मंदिर में जाकर माता सीता की प्रतिमा का अभिषेक केसर मिश्रित दूध से करें। इससे भी सौभाग्य बना रहता है।

जानकी नवमी पर देवी सीता को चावल की खीर का भोग लगाएं। बाद में परिवार के लोग मिलकर इसका प्रसाद खाएं। इससे काफी लाभ मिलेगा।