24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

26 दिन पहले गहने से भरा पर्स चोरी हुआ पुलिस टरकाती रही

सीएम हैलपलाइन पर शिकायत की तब लिखी रिपोर्ट

2 min read
Google source verification
26 दिन पहले गहने से भरा पर्स चोरी हुआ पुलिस टरकाती रही

26 दिन पहले गहने से भरा पर्स चोरी हुआ पुलिस टरकाती रही

ग्वालियर। मुरैना से भाई की शादी में शरीक होने आई बाबू की पत्नी का ऑटो से पर्स चोरी हो गया। पर्स में कीमती गहने और रुपए थे। महिला का कहना है ऑटो में दो महिलांए बैठी थी। उन्होंने चोरी की है। हैरानी की बात है महिला के भाई ने मेहनत कर ऑटो चालक को ढूंढा पुलिस को फुटेज भी दिए। कुछ सुराग भी बताए। लेकिन पुलिस ने एफआइआर नहीं की। दूसरे थाने टरका दिया। तब परेशान होकर सीएम हेल्प लाइन पर शिकायत की। २६ दिन बाद अज्ञात में ग्वालियर थाने में मामला दर्ज हुआ। पुलिस के मुताबिक मुरैना निवासी मोनिका का पर्स चोरी हुआ है। उनके पति रविन्द्र राठोर मुरैना में बाबू है। मोनिका का मायका चार शहर का नाका पर है। २५ फरवरी को भाई विकास की शादी थी। इसलिए शादी में शरीक होने१७ फरवरी को बस से ग्वालियर पहुंची। मल्लगढ़ा पर बस से उतरकर ऑटो तलाश करने लगी। तभी एक ऑटो वाला आया उनसे पूछा कहा जाना है। उन्होंने कहा चार शहर का नाका। उनसे बोला ऑटो में दो सवारी बैठी है। वह भी उसी तरफ जा रही है। उन्हें भी ३० रुपए में छोड़ देगा। उसकी बात मानकर ऑटो एमपी०७आरए३५६२ में बैठ गई। ऑटो वाले ने रास्ते में एक और सवारी बैठाई। कुछ देर बाद उन्हें घर के सामने छोड़ दिया। मोनिका ने घर जाकर देखा तो बैग की चेन खुली थी। उसमे रखा ंपर्स गायब था। पर्स मे ५ सोने की अंगुठी, दो तोला का मंगलसूत्र और २० हजार रुपए थे। वह समझ गई ऑटो में जो महिला थी उनकी हरकत है। मोनिका के भाई विकास ने बताया घर के सामने लगे कैमरे चैक किए तो ऑटो मे बेठी महिला पर पर्स दिखाई दिया। वह ऑटो से उतरकर पर्स को छिपाते दिखी। उन्होंने उस ऑटो वालों को ढूंढ लिया। उसे थाने भी ले गए। आवेदन भी दिया लेकिन एफआइआर नहीं हुई। शादी के कामकाज निपटने के बाद थाने गए तो पुलिस ने कह दिया यह तो ग्वालियर थाना क्षेत्र का मामला है वहीं रिपोर्ट लिखाओं। वह ग्वालियर थाने आए तो कोई सुनवाई नहीं हुई। फिर सीएम हैलपलाइन पर शिकायत की तब शुक्रवार को एफआइआर लिखी।
बंद मिले पुलिस के कैमरे

विकास ने बताया कि पुलिस ने पुलिस कंट्रोल रूम जाकर सीसीटीवी कैमरे चैक कराए तो मल्लगढ़ा और चार शहर का नाका पर लगे हुए पुलिस के कैमरे बंद मिले। दोपहर १ से ३ बजे तक वह बंद थे। जबकि घटना उसी वक्त की थी।