23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चार घंटे में 28 गाने, हर आवाज ने बटोरे लाइक्स और कमेंट

तानसेन म्यूजिकल ग्रुप का कार्यक्रम

2 min read
Google source verification
चार घंटे में 28 गाने, हर आवाज ने बटोरे लाइक्स और कमेंट

चार घंटे में 28 गाने, हर आवाज ने बटोरे लाइक्स और कमेंट

ग्वालियर.
तानसेन म्यूजिकल ग्रुप ऑफ ग्वालियर की ओर से ऑनलाइन सिंगिंग प्रोग्राम हुआ। कार्यक्रम में देशभर के 28 गायक कलाकारों ने प्रस्तुति दी। कार्यक्रम की शुरुआत अर्चना साठे ने है इसी में प्यार की आबरू... से किया। आरती सिंह ने तूने ओ रंगीले कैसा जादू किया... सुनाया। भोपाल से सलिल माथुर ने फूलों के रंग से दिल की कलम से..., सुशील वर्मा ने नींद ना मुझको आए..., अहमदाबाद से श्वेता प्रसाद ने सायोनारा... गीत गाया। ग्रुप एडमिन आरडी सिंघल ने बताया कि यह आयोजन कलाकारों को कोरोना काल में प्रोत्साहित करने के लिए किया जा रहा है।

देशभर से जुड़े कलाकार
इसी क्रम में योगेंद्र सिंह ने मन रे तू काहे न धीर धरे..., सोनू समद ने मेरे नैना सावन भादो..., बैट्रिस फ्रेडरिक ने तेरे दर पे सनम..., ब्रज मोहन श्रीवास्तव ने फूलों का तारों का..., दिल्ली से विनय वर्मा ने दर्दे ए दिल..., सुनीता कपूर ने हम छोड़ चले हैं महफिल को..., दुबई से रॉनित गांधी ने लिखे जो खत तुझे..., दीपक आर्य ने कल की हंसी मुलाकात के लिए..., रमाकांत गोयल ने आ चल के तुझे..., मयंक चतुर्वेदी ने ओ साथी रे..., मधुकर संगमनेरकर ने चलते-चलते मेरे गीत याद रखना..., दिलीप आर्य ने ना जा रे... सुनाकर सभी का दिल जीता।

बॉलीवुड सॉन्ग्स पर किया परफॉर्म
जोधपुर से बृजेश कुलश्रेष्ठ ने एक राजा है एक रानी है..., राहुल शर्मा ने छू कर मेरे मन को..., अस्थाना ने हम तो हैं पर देश में देश में निकला होगा चांद..., आनंद साठे ने छू लेने दो नाजुक होठों को..., डबरा से सतीश अग्रवाल ने मुझे पीने का शौक नहीं..., हिताक्षी वर्मा ने रुक जा..., अनीता वर्मा ने ए हवा मेरे संग-संग चल..., सीमा खंडेलवाल ने यह मुलाकात एक बहाना है..., डबरा से प्रदीप मिश्रा ने हमें और जीने की चाहत ना होती..., डॉ. राकेश खंडेलवाल ने यह शाम मस्तानी..., मयंक चतुर्वेदी ने अब तेरे बिन... ने परफॉर्म किया।