23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देवर से भाभी ने मांगा नेग,नहीं मिला तो नई बहू के आने से पहले उठी अर्थी

देवर से भाभी ने मांगा नेग,नहीं मिला तो नई बहू आने से पहले उठी अर्थी

3 min read
Google source verification
28-Year-Old Woman

ग्वालियर। दतिया में तीन अलग-अलग घटनाओं में एक महिला समेत तीन लोगों की जान चली गई। जबकि बडौनी थाना क्षेत्र में एक शादी समारोह में शामिल होने आए युवक की रंगबाजी के चलते गोली मारकर हत्या कर दी गई। शुरू में तो इसको हर्ष फायर माना गया लेकिन सुबह होते-होते यह मामला हत्या में तब्दील हो गया। वहीं एक घटना भगुवापुरा की है। यहां युवक ने आम के पेड़ पर लटक कर जान दे दी। एक और घटना पंडोखर थानाक्षेत्र की है जिसमें बाइक पर तेज गति से जा रहे युवक की बाइक गड्डे में गिर गई। इससे उसकी मौत हो गई। वहीं एक घटना में रिछरा गांव में महिला ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगा ली। जिससे उसकी मौत हो गई।

बड़ौनी थाना क्षेत्र के मैथिलीशरण गुप्त विवाह वाटिका में शिवहरे परिवार की शादी में शामिल होने आया कमलेश कुशवाहा को बड़ौनी निवासी विनोद यादव फौजी ने रंगबाजी के चलते कनपटी में गोली मार दी। इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना बुधवार-गुरुवार की दरम्यानी रात की है। पुलिस ने पहले तो हर्ष फायर माना लेकिन जब परिजनों से और प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को जानकारी दी और पूछताछ हुई तो हत्या की बात सामने आई। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी वैभव गुप्ता और गुरुवार की दोपहर बाद एसपी मयंक अवस्थी भी मौके पर पहुंचे।

मृतक के परिजनों से बातचीत की। करीब दो घंटे बड़ौनी में रहते हुए छानबीन की तो हत्या की बात स्पष्ट हो गई। पूछताछ के दौरान पाया गया कि बुधवार की देर रात विनोद और कमलेश ने साथ-साथ शराब पी और डांस किया। लेकिन इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हुई और ३१५ बोर के कट्टे से विनोद ने कमलेश पर फायर कर दिया। कट्टे से निकली गोली कमलेश की कनपटी में लगी और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक विनोद गोली चलाने के बाद खेतों में भागते हुए दिखा। मामले को संदिग्ध मानते हुए एसपी मयंक अवस्थी खुद बड़ौनी पहुंचे और मृतक के परिजनों और शादी में शामिल लोगों से बातचीत की। इस आधार पर यह साफ हुआ कि विनोद ने कमलेश की हत्या की है। आरोपी विनोद एवं दो अन्य पर हत्या का मामला दर्ज हुआ है।

गड्डे में गिरी बाइक, युवक की मौत
मोंठ निवासी २५ वर्षीय कमलेेंद्र उर्फ किशन रजक सोहन में आयोजित एक शादी समारोह में शामिल होने आया था। शादी में उसकी पत्नी पहले ही आ चुकी थी और वह खुद अपने दोस्त रोहित सोनी के साथ बाइक पर सवार होकर आया था। रोहित के मुताबिक बुधवार की रात उसने शादी में खाना खाया तभी उसके मोबाइल पर उसकी गर्लफ्रेंड का फोन आया। कमलेंद्र ने मुझसे कहा कि जल्दी चलो। गर्लफ्रेंड से मिलना है।

रोहित ने गाड़ी स्टार्ट की और धीरे-धीरे चल दिया तभी उसने दबाव बनाया कि सौ की स्पीड से गाड़ी चलाओ बर्ना ठीक नहीं होगा। इस दबाव में रोहित ने बाइक की रफ्तार बढ़ा दी। सोहन से भांडेर की तरफ करीब तीन किलोमीटर ही चले थे तभी सड़क पर बने गहरे गड्डे में उनकी बाइक गिर गई। हादसे की सूचना पर कमलेंद्र का भाई मौके पर पहुंचा और एम्बुलेंस की मदद से उन्हें अस्पताल लाया गया। कमलेंद्र को मृत घोषित कर दिया गया। हादसे में रोहित को भी चोटें आई हैं। पुलिस के मुताबिक कमलेंद्र की शादी तीन साल पहले ही हुई थी और उसका डेढ़ साल का बेटा है।

नेग न मिलने से खफा भाभी ने लगा ली फांसी
सिविल लाइन थाना क्षेत्र के रिछरा गांव में बीस वर्षीय महिला रिछरा गांव निवासी श्रीराम पाल की पत्नी रोशनी ने फांसी लगा ली। रोशनी ने यह कदम उस वक्त उठाया जब उसके देवर की बारात अगोरा गई हुई थी। बारात जब लौट कर आई तो घर में चीख पुकार मची हुई थी। मृतका के परिजनों ने टी आई नरेंद्र शर्मा को बताया कि बारात जाने से पहले उसने देवर को काजल लगाने का दस्तूर किया था। इसके एवज में उसने नेग नहीं दिया।इससे वह इतनी खफा हो गई कि उसने जान दे दी। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में विवेचना में लिया है।

शादी में आया चाचा पेड़ पर लटका मिला
भगुवापुरा थाना क्षेत्र के अतरेंटा गांव निवासी २७ वर्षीय बंटी उर्फ भगवान सिंह पुत्र कड़ोरे कुशवाहा भगुवापुरा में आयोजित भतीजी की शादी में आया था। बुधवार की रात उसने शादी में शामिल होने के बाद अतरेंटा रवाना हो गया। गुरुवार की सुबह सूचना मिली कि अतरेंटा - भैंसाई मार्ग पर वह ओमप्रकाश के खेत के पास खड़े आम के पेड़ पर फांसी पर झूल गया है।

उसने पेंट और तौलिया से फंदा बनाया और उससे फांसी लगा कर अपनी जान दे दी। उसने यह कदम क्यों उठाया न तो पुलिस को पता हैऔर न ही परिजनों को। हालांकि परिजनों ने इतना जरूर बताया कि वह नशे का आदी था और छत्तीसगढ़ में रह कर टिक्की का काम करता था। उसके कब्जे से गांजा और बीड़ी माचिस भी मिली है। भगुवापुरा थाना पुलिस ने मर्गकायम कर शव का पोस्टमार्टम करा दिया है।