scriptWOMEN 2917 लाड़ली बहनों की जन्मतिथि एक जैसी, 60 साल की होने पर योजना से बाहर हुई, 1250 रुपए के लिए भटक रह | 2917 Ladli sisters have the same date of birth, were out of the scheme after turning 60, are wandering for Rs 1250 | Patrika News
ग्वालियर

WOMEN 2917 लाड़ली बहनों की जन्मतिथि एक जैसी, 60 साल की होने पर योजना से बाहर हुई, 1250 रुपए के लिए भटक रह

ladali bahna scheme

ग्वालियरMay 24, 2024 / 11:31 am

Balbir Rawat

लाड़ली बहना योजना के 1250 रुपए खाते में नहीं आने पर अब शिकायतें कर रही महिला, - आधार बनवाते वक्त जन्म तिथि भरी गलत, इस कारण वंचित हुई योजना के लाभ से ....

लाड़ली बहना योजना के 1250 रुपए खाते में नहीं आने पर अब शिकायतें कर रही महिला, – आधार बनवाते वक्त जन्म तिथि भरी गलत, इस कारण वंचित हुई योजना के लाभ से

। जिले में लाड़ली बहना योजना का लाभ लेने के लिए 3 लाख 18 हजार 997 महिलाओं ने आवेदन किए थे, लेकिन विधानसभा चुनाव के बाद 8 हजार 514 महिलाएं योजना के दायरे से बाहर हो गई। इस योजना के लाभ से वह महिलाएं वंचित हुई हैं, जिनकी उम्र 60 वर्ष हो गई है। एक जनवरी 2024 को 2 हजार 917 महिलाओं की उम्र 60 वर्ष हो गई। 60 वर्ष होने पर योजना से बाहर हो गई। हर महीने 1250 रुपए मिल रहे थे, वह मिलना बंद हो गए हैं। इन पैसों को वापस लेने के लिए महिलाएं शिकायत कर रही हैं, लेकिन योजना के नियमों के चलते दुबारा नहीं जुड़ रही हैं। इसके अलावा 413 महिलाओं के सामने स्वेच्छा से योजना का लाभ त्यागना लिखा गया है। स्वेच्छा से छोडऩे पर पैसा नहीं मिल रहा है।
दरअसल विधानसभा चुनाव के पहले लाड़ली बहना योजना का रजिस्ट्रेशन किया गया था। इस योजना का लाभ उन महिलाओं को दिया गया, जिनके परिवार की आय 2.50 लाख रुपए है। दूसरे चरण में उन महिलाओं को लाड़ली बहना योजना में जोड़ा गया, जिनके पति के नाम ट्रैक्टर था। शहर सहित जिले में 3 लाख 18 हजार 997 महिलाओं के आवेदन आए। दिसंबर तक अधिकतर महिलाओं को पैसे मिले, लेकिन जनवरी से मई के बीच काफी संख्या कम हो गई।

आधार बनवाते वक्त तारीखें गलत

– शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में आधार बनाने के लिए कैंप लगाए थे। आधार के फॉर्म में जन्म तिथि अनिवार्य है, लेकिन जब ऑनलाइन आवेदन किया गया तो ऑपरेटर ने जन्म तिथि एक समान लिखा। एक जनवरी की तारीख लिखी गई। एक जनवरी की तारीख लिखे जाने की वजह से 2917 महिलाएं 60 साल की हो गई।
– लाड़ली बहना योजना के लाभ से वंचित होने के बाद शासन ने शिकायत की व्यवस्था नहीं की है, क्योंकि जिले के कार्यालय से इस योजना में कोर्ई सुधार नहीं किया जा सकता है। न भोपाल में शिकायत की व्यवस्था है। इस कारण महिलाएं सीएम हेल्पलाइन पर शिकायतें दर्ज कर रही हैं, ताकि उन्हें 1250 रुपए फिर से मिल सकें।
– सीएम हेल्पलाइन में 1713 शिकायतें दर्ज हैं। इसमें लाड़ली बहना योजना का पैसा फिर से लेने के लिए आवेदन किए हैं।

– 413 महिलाओं को स्वेच्छा से योजना का लाभ छोडऩा बताया गया है। अब ये महिलाएं शिकायत कर रही हैं कि उन्होंने कहीं भी आवेदन नहीं किया। फिर कैसे नाम हट गया है। महिला बाल विकास विभाग में शिकायत भी कर रही हैं।

जिले में लाड़ली बहना योजना पर एक नजर

कुल आवेदन आए- 318997

कुल अपात्र महिलाएं- 2333

स्वेच्छा से लाभ त्यागा- 413

मृत महिलाओं की संख्या-41

समग्र आइडी से डिलीट-191

आधार की समग्र से डिलीट- 31
60 साल की उम्र- 2917

कुल लाभ मिल रहा- 310483

पिछले पाच माह में महिलाओं को मिला लाभ

महीना महिला रकम करोड़ में

जनवरी 311554 38.30

फरवरी 311591 38.30
मार्च 311600 38.30

अप्रैल 310493 38.17

मई 310483 38.17

Hindi News/ Gwalior / WOMEN 2917 लाड़ली बहनों की जन्मतिथि एक जैसी, 60 साल की होने पर योजना से बाहर हुई, 1250 रुपए के लिए भटक रह

ट्रेंडिंग वीडियो