
लॉकडाउन में चल रही थी गुटखा फैक्ट्री, 3.70 लाख के माल के साथ 4 पकड़े
ग्वालियर। लॉकडाउन में प्रतिबंध होने के बाद भी बिजौली इलाके में गुटखा फैक्ट्री में भारी मात्रा में गुटखा बनाकर सप्लाई किया जा रहा था। पुलिस ने फैक्ट्री में छापा मारकर गुटखा बनाने वाली मशीन,कच्चा माल व तैयार गुटखा सहित करीब 3.70 लाख का माल बरामद किया। फैक्ट्री मालिक सहित चार लोगों को गिरफ्तार भी किया है। इस फैक्ट्री के चलने का खुलासा तब हुआ जब पुलिस ने गुटखा से भरी जीप को पकड़ा। पुलिस के मुताबिक वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान एक जीप आती दिखाई दी। पुलिस को देख जीप में सवार लोग उतरकर भागे।
लेकिन वह भागते पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। जीप की तलाशी ली तो उसमें बोरी में भरा सितार गुटखा मिला। पकड़े गए हरिप्रताप उर्फ मंगल सिंह चौहान निवासी मेहरा लहार भिंड,रवि उर्फ अविनाश राजावत निवासी बेसपुरा और इम्तियाज कल्लू निवासी लहार भिंड से पूछताछ की तो पता चला कि गुटखा फैक्ट्री से ला रहे है। इसके बाद उदयपुर में फैक्ट्री में दबिश देकर फैक्ट्री मालिक जितेन्द्र जैन हाल निवासी बजाज खाना मुरार को गिरफ्तार किया। फैक्ट्री से काफी माल भी बरामद हुआ। गुटखा पकडऩे में थाना प्रभारी वीर सिंह,एसआई सुरजीत सिंह परमार,प्रधान आरक्षक रणवीर आरक्षक जसवीर आदि की महत्वपूर्ण भूमिक रही।
आस-पास के इलाकों में सप्लाई
फैक्टी लॉकडाउन के बाद भी चालू रही। चोरी-छिपे यहां काम होता रहा। इसकी सप्लाई आस-पास के इलाके भिंड, मुरैना सहित कई जिलों में थी। जीप में जिन तीन लडक़ों को प$कड़ा वह भी गुटखा लहार भिंड लेकर जा रहे थे।
27 बोरे तंबाकू के साथ व्यापारी दबोचा
आनंद नगर के पास सूरज नगर में तंबाकू की अवैध फैक्ट्री पकड़ी है। यहां भारी मात्रा मे तंबाकू बनाई जा रही थी। पुलिस ने उसके मालिक को भी गिरफ्तार कर लॉकडाउन उल्लंघन के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक खबर मिली थी कि सूरज नगर में तंबाकू बेची जा रही है। इस पर पुलिस ने दबिश देकर 27 बोरे तंबाकू के पकड़े। जिसकी कीमत 46 हजार रुपए बताई जाती है। तंबाकू बेचने वाले राजीव गुप्ता पर लॉकडाउन उल्लंघन के तहत मामला दर्ज किया।
Updated on:
14 May 2020 11:47 am
Published on:
14 May 2020 11:40 am
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
