8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

54 प्रजाति के 4 लाख पौधे तैयार, कोविड-19 के बाद तपोवन घूमने का मिलेगा मौका

तपोवन में नेचर ट्रेकिंग का उठा सकेंगे लुत्फ

less than 1 minute read
Google source verification
54 प्रजाति के 4 लाख पौधे तैयार, कोविड-19 के बाद तपोवन घूमने का मिलेगा मौका

54 प्रजाति के 4 लाख पौधे तैयार, कोविड-19 के बाद तपोवन घूमने का मिलेगा मौका

ग्वालियर.
झांसी रोड स्थित तपोवन ईको पर्यटन विकास बोर्ड में इन दिनों 54 प्रजाति के 4 लाख पौधे तैयार किए जा रहे हैं, जो मानसून आने के बाद शहर एवं आसपास रोपे जाएंगे। इसमें विभिन्न प्रकार के पौधे हैं, जिनमें फूलदार, छायादार, इमारती पौधे शामिल हैं। इसके लिए पूरी टीम लगाई जाएगी, जो मॉनीटरिंग भी करेगी। इसके साथ ही ग्वालियराइट्स कोविड-19 के बाद बोर्ड की परमीशन लेकर तपोवन भी घूम सकेंगे। 204.56 हेक्टेयर में बने तपोवन में आप नेचर का पूरा मजा ले सकते हैं। यहां आपको हिरन जंगली सुअर, नील गाय, सेही, चौसिंगा, खरगोस, गोही, स्नेक भी देखने को मिलेंगे।

वाच टॉवर पर खड़े होकर देख सकेंगे तपोवन
तपोवन टूरिस्ट के लिए खास अट्रैक्शन पॉइंट रहेगा। क्योंकि संक्रमण के बाद भी लोग जल्दी बाहर जाने से बचेंगे। ऐसे में वे यहां नेचर का पूरा अनुभव कर पाएंगे। उनके लिए वॉकिंग ट्रेक, साइकिल ट्रेक भी तैयार किया गया है। साथ ही वाच टॉवर भी है, जहां 22 फीट ऊंचाई पर खड़े होकर पूरे तपोवन को देख सकेंगे। साथ ही बाहर से आने वाली बर्ड को भी देख सकेंगे।

जल्द तैयार होगा नगर गांव का गेट
तपोवन में कैंसर पहाडिय़ा के बैक साइड नगर गांव बन रहा है। इसके पहले चरण में पौधे लगाने का काम किया जा चुका है। इसी क्रम में इस बार भी 5 हजार पौधे रोपे जाएंगे। इन पौधों के बड़े होते ही इसे फॉरेस्ट के रूप में डवलप किया जाएगा और फिर नए प्रोजेक्ट पर काम होगा। जल्द ही नगर गांव का गेट और नेचर वॉक का गेट बनाया जाएगा।