24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मशीन से नोट जमा करने पहुंची महिला के 62.500 हजार रुपए चोरी, कैमरे में कैद हुआ चोर

मुरार स्थित पीएनबी शाखा का मामला

2 min read
Google source verification
मशीन से नोट जमा करने पहुंची महिला के 62.500 हजार रुपए चोरी, कैमरे में कैद हुआ चोर

मशीन से नोट जमा करने पहुंची महिला के 62.500 हजार रुपए चोरी, कैमरे में कैद हुआ चोर

ग्वालियर। मुरार स्थित पीएनबी शाखा में जमा करने गई महिला की रकम मशीन में फंस गई। वह काउंटर पर पूछताछ करने चली गई। उसी दौरान चोर ने उनकी रकम चुरा ली। हालांकि दोबारा महिला मशीन पर पहुंची तो एक व्यक्ति उन्हें पैसे निकालते दिखा। उन्हें लगा कि यह उसी की रकम होगी इसलिए टोका नहीं। शाम को बैक अधिकारियों ने मशीन चैक की तो उसमें उनकी रकम नहीं थी। जब सीसीटीवी कैमरे चैक किए तो एक व्यक्ति उनकी रकम चोरी करता नजर आ गया। फिर वह मुरार थाने पहुंची और अज्ञात चोर पर मामला दर्ज कराया। पुलिस के मुताबिक रेशम मिल हजीरा निवासी मीना भदौरिया के पति रविन्द्र भदौरिया का मुरार स्थित पंजाब नेशनल बैंक में खाता है। ५ मार्च सुबह ११ बजे मीना पति के खाते में रकम जमा करने बैंक पहंची। जमा काउंटर पर भीड ज्यादा थी। इसलिए उन्होने सोचा मशीन से रकम जमा कर देती है। वह मशीन पर गई तो पीछे खड़ा व्यक्ति उन्हें मशीन के फंक्शन बताने लगा। उन्होंने ७० हजार रुपए मशीन में डाले। लेकिन ७५०० हजार रुपए पुराने नोट होने के कारण मशीन ने स्वीकृत नहीं किए। उन्होने कंफर्म बटना दबाया। लेकिन न तो पर्ची निकली न ही मोबाइल पर मैसेज आया। वह पता करने के लिए काउंटर पर गई। वहां पूछा तो बताया किोई रकम जमा नहीं हुई। दोबारा मशीन के पास आई तो एक व्यक्ति पैसे निकालते दिखा। उन्हें लगा कि वह अपने पैसे निकाल रहा होगा। उन्होंने उसे टोका नहीं। शाम ४ बजे जब बैंक अधिकारियों ने मशीन खोलकर चैक की तो उसमें रकम नहीं थी। इसके बाद कैमरे चैक किए तो एक व्यक्ति बिना एटीएम के पैसे निकालते हुए दिखाई दे गया। महिला का कहना है कि जो व्यक्ति उन्हें फंक्शन बता रहा था उसी ने रकम चुराई है। मुरार थान पुलिस ने मीना की शिकायत पर अज्ञात चोर पर मामला दर्ज किया है।