28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कंपनी के ईमेल का एक अक्षर बदलकर 67 लाख रुपए ठगे

पुर्तगाल की बैंक में जमा हुई रकम, फूड प्रोडेक्ट बनाने वाली कंपनी के ईमेल एकाउंट में एक अक्षर बदलकर ठग ने 76 हजार 400 यूरो डालर लगाई चपत।

2 min read
Google source verification
gwalior_cyber_crime_1.jpg

ग्वालियर. फूड प्रोडेक्ट बनाने वाली कंपनी के ईमेल एकाउंट में एक अक्षर बदलकर ठग ने 76 हजार 400 यूरो यानि करीब 67 लाख रुपए ठग लिए। एक बार कंपनी को झांसा देने के बाद ठगों ने दोबारा और पैसा मंगाने के लिए फिर मेल किया। तब उनका फरेब पकड़ा गया। ठगी करने वालों की पड़ताल में पता चला कि ठगा गया 67 लाख रुपए पुर्तगाल की बैंक में जमा हुआ है। कंपनी ने राज्य साइबर सेल के अलावा पुर्तगाल पुलिस से भी शिकायत की है, लेकिन ठगी करने वाले का सुराग नहीं मिला है।

Must see: ब्लैकमेलिंग का नया तरीका, फेसबुक पर की दोस्ती फिर ...

तानसेन नगर इंडस्ट्रियल एरिया में ट्रापीलायड का कारखाना है। कंपनी अमूल, वॉडीलाल जैसी फूड प्रोडेक्ट कंपनी के लिए खाद्य सामग्री बनाती है। इसके लिए इटली की कंपनी से कच्चा माल खरीदती है। डिलेवरी से लेकर लेनदेन का लेखा जोखा दोनों कंपनियों के बीच ईमेल के जरिए चलता है। ठग ने इसका फायदा उठाकर ही कंपनी का पैसा हड़पा है। राज्य साइबर सेल ने बताया ठग ने इटली की कंपनी की इबारत में एक अक्षर बदलकर नया मेल एकाउंट बनाया। उससे ट्रॉपीलायड को कच्चे माल के भुगतान का 76 हजार 400 यूरो डालर का भुगतान करने का संदेश भेजा। आए दिन इटली की कंपनी से मेल आते रहते थे। इसलिए कंपनी स्टाफ ने उसे पढ़कर भुगतान को ओके किया। इस पर ध्यान नहीं दिया कि मेल में एक अक्षर बदला हुआ है।

Must see: शिकंजा कसा: सोम डिस्टलरी का लाइसेंस निरस्त

एक बार में निकाली रकम
ट्रॉपीलायड कंपनी ने भुगतान करने की रजामंदी दी तो ठग ने एक बार में उनके खाते से सारा पैसा निकाल लिया। फिर 5 मई को दोबारा कंपनी को मेल किया कि कुछ रकम और बकाया है। इसका भुगतान भी करें। यह मेल जब ट्रॉपीलायड को मिला तब शंका हुई क्योंकि जितनी रकम बकाया थी उसका भुगतान कर चुके थे। इस पर दोनों कंपनियों के बीच बात हुई तो पता चला कि इटली कंपनी को तो भुगतान पहुंचा ही नहीं है।

पुर्तगाल की बैंक में पहुंचा पैसा
ट्रॉपीलायड कंपनी के अधिकारी जंयत ने बताया ठगी का पता चलने पर राज्य साइबर सेल से शिकायत की। जांच में पता चला कि उनके खाते से ठग ने करीब 67 लाख रुपए चुराकर पुर्तगाल की बैंक में जमा किया है। ठग का पता लगाने के लिए पुर्तगाल पुलिस से भी शिकायत की, लेकिन रकम जिस खाते में जमा होना सामने आई उसके मालिक को पुर्तगाल पुलिस ठगी में शामिल होने से इंकार कर रही है।

जानकार है ठग
पुलिस के मुताबिक ठगी करने वाला ट्रॉपीलायड कंपनी और इटली की कंपनी दोनों में किसी के बारे में पूरी जानकारी रखता है। उसे दोनों कंपनियों के बीच खरीद फरोख्त के लेखा-जोखा और उनके ईमेल की भी जानकारी है। इस आशंका से भी इंकार नहीं किया जा रहा है कि ठग ने कंपनी का मेल एकाउंट हैक कर वारदात की है।

ठग की पहचान की कोशिश
एसपी स्टेट साइबर सेल ग्वालियर के सुधीर अग्रवाल ने बताया कि फ्रूड प्रोडेक्ट कंपनी के साथ करीब 67 लाख की ठगी हुई है। उनके खाते से चुराया गया पैसा पुर्तगाल की बैंक में जमा हुआ है। ठग का पता लगाया जा रहा है। फरियादी ने पुर्तगाल पुलिस से भी शिकायत की है।
Must see: MP में कोरोना के ताजा आंकड़े