
new courses
ग्वालियर। जीवाजी विश्वविद्यालय के दूरस्थ शिक्षण संस्थान में योगा और फॉरेंसिक साइंस जैसे 7 कोर्स शुरू करने की तैयारी चल रही है। इन कोर्सों के लिए कुलपति ने अप्रूवल दे दिया है। नए सत्र में इन कोर्सों को शुरू कर दिया जाएगा। दूरस्थ शिक्षण संस्थान में अभी एमए हिस्ट्री, जियोग्राफी, कला और पेंटिंग जैसे कोर्स चल रहे हैं। एमए और कुछ अन्य विषयों के कई पाठ्यक्रमों की 3 साल पहले डिस्टेंस एजुकेशन ब्यूरो ने मान्यता खत्म कर दी थी। अब इन कोर्सों को फिर शुरू कराने पर विचार किया जा रहा है। 7 नए पाठ्यक्रमों को नई शिक्षा नीति की गाइडलाइन में भी रखा गया है।
यह कोर्स किए जाएंगे शुरू
दूरस्थ शिक्षा विभाग में 7 नए कोर्स शुरू किए जाएंगे, जिनमें फॉरेंसिक साइंस, साइबर साइंस, एमए एडल्ट एजुकेशन, योगा, पीजी डीसीए, पीजी इन साइकोलॉजी, एचआरडी शामिल हैं।
यह कोर्स हो गए थे बंद
3 साल पहले डिस्टेंस एजुकेशन ब्यूरो दिल्ली ने एमए और एमबीए जैसे विषयों में चलाए जा रहे पाठ्यक्रमों की मान्यता खत्म कर दी थी, जिस कारण ये कोर्स बंद कर दिए गए थे। इन पाठ्यक्रमों को फिर शुरू करने पर विचार चल रहा है। डिस्टेंस एजुकेशन के तहत हिन्दी साहित्य, अंग्रेजी साहित्य, संस्कृत, समाज शास्त्र, एमबीए सीएसएफ, एमबीए आरटीएम, एमबीए सीएसएमएम, बीए, बीकॉम, बीएससी, योगा, पीजीडीसीए, पीजीडी, एचआरडी, एमए ड्रॉइंग और पेंटिंग, बीजेएमसी, एमजेएमसी, बीलिब, एमलिब, एमएस डब्ल्यू आदि पाठ्यक्रम फिर शुरू करने पर विचार चल रहा है।
अप्रूवल मिल चुका है, जल्द शुरू होंगे कोर्स
हेमन्त शर्मा, डायरेक्टर दूरस्थ शिक्षण संस्थान का कहना है कि जो 7 नए कोर्स शुरू किए जाने हैं, उन पर वीसी का अप्रूवल मिल चुका है। नए सत्र में इन कोर्सों को शुरू किया जाएगा। जो कोर्स विवि में बन्द हैं, उन्हें भी फिर से शुरू कराने पर विचार चल रहा है।
Published on:
21 Nov 2022 04:19 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
