15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी में रौंगटे खड़े करने वाली वारदात, 7 साल की मासूम से छेड़छाड़ करता दिखा राहगीर

7 Years Innocent Molested in MP Shocking: मध्य प्रदेश के शिवपुरी का मामला, 7 साल का मासूम से राहगीर ने ही की छेड़छाड़, चिप्स लेने गई मासूम के साथ रौंगटे खड़े करने वाली वारदात का सीसीटीवी फुटेज से हुआ खुलासा...

2 min read
Google source verification
Patrika Raksha Kavach

7 Years Innocent Molested in MP Shocking: शहर के कोतवाली अंतर्गत विवेकानंद कॉलेानी में एक 7 साल की मासूम के साथ कॉलोनी में ही घूम रहे आवारा शख्स ने अपनी हवस का शिकार बनाया। आरोपी ने कॉलोनी में घूमते हुए ही अचानक मासूम के साथ दरिंदगी करते हुए छेड़छाड़ की वारदात को अंजाम दिया। अचानक हुई ऐसी घटना ने मासूम को इतना दहशतजदा कर दिया कि वह घबरा गई और बदहवास सी दौड़ती हुई घर पहुंची।

मासूम से हैवानियत का ये पूरा घटनाक्रम कॉलोनी में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। पीड़ित पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आवारा शख्स पर पॉस्को एक्ट और छेड़छाड़ का केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

चिप्स लेने गई थी मासूम

7 साल की मासूम बालिका एक दुकान पर चिप्स लेने गई थी और जब वह घर लौट रही थी, तभी एक गली में खड़े एक युवक ने उसके साथ छेड़छाड़ की। बालिका वहां से खुद को बचाकर भागते हुए घर पहुंची। इधर घटना को अंजाम देकर युवक वहां से चला गया। यह पूरी घटना एक 3 मिनट 13 सेकेंड के सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई है। इसमें आरोपी युवक कॉलोनी में घूमता हुआ बालिका के साथ छेड़छाड़ करता नजर आ रहा है।

घर पहुंचते ही माता-पिता को बताई घटना

वहीं 7 साल की मासूम जब घर पहुंची तो, उसने पूरी घटना माता-पिता को बताई। इसके बाद परिजन ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले और फुटेज निकालने के बाद मंगलवार दोपहर कोतवाली पहुंचकर शिकायत की। पुलिस ने तत्काल अज्ञात पर मामला दर्ज कर लिया है।

आरोपी की पहचान दिलशाद पुत्र बाबू खान निवासी फिजिकल थाना के रूप में हुई है। पुलिस उसको जल्द पकड़ने का दावा कर रही है। उल्लेखनीय है कि दो दिन पूर्व ही शहर के ग्वालियर बायपास के पास चार युवकों ने एक नाबालिग से छेड़छाड़ कर बालिका के चाचा से मारपीट की थी।

अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज

मामला में अज्ञात पर केस दर्ज कर लिया गया है। मैंने खुद मौका मुआयना कर मामले में जल्द से जल्द आरोपी को पकड़ने के निर्देश दिए हैं। आरोपी को जल्द पकड़ लिया जाएगा।

अमन सिंह राठौड़, एसपी

ये भी पढ़ें: रेप पीड़िता बोली- न्याय में देरी से बढ़ रहा दर्द, वकील के सवाल ने अंदर तक तोड़ दिया

ये भी पढ़ें: जायदाद के लिए असहनीय प्रताड़ना, महिलाओं का जीना भी दूभर कर देते हैं घर वाले