23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पब्लिक बोली कार चालक को पकड़ो, मृतक के परिवार को दिलाओ आर्थिक मदद तभी उठाने देंगे शव

शहर के भरे बाजार में हुई दिल दहला देने वाली घटना, पब्लिक ने पुलिस को घेर जताया विरोध

2 min read
Google source verification
70 year old man dies after being hit by car in gwalior

पब्लिक बोली कार चालक को पकड़ो, मृतक के परिवार को दिलाओ आर्थिक मदद तभी उठाने देंगे शव

ग्वालियर। शहर के भरे बाजार में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई। जिसे देखने के बाद हर कोई सहम गया। दरअसल मंदिर से प्रसाद लेकर घर लौट रहे बुजुर्ग राहगीर को तेज रफ्तार से आ रही कार ने कुचल दिया। सीधी टक्कर से राहगीर उचट कर सड़क पर गिरे, तो कार उन्हें रौंद कर निकल गई। जिससे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। एक्सीडेंट से कार चालक का संतुलन बिगड़ गया, लहराती हुई कार सड़क के बीच में लगे डिवाइडर में घुस गई। भीड़ को आक्रोश में देखकर कार चालक सहित उसमें बैठे लोग उतर कर ऑटो में बैठकर भाग गए।

15 जनवरी से फिर आएगा मौसम में बदलाव आएगा, बढ़ेगी सर्दी

गुस्साए लोगों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। पुलिस से कहा कि कार चालक को पकड़ो, मरने वाले के परिवार को आर्थिक मदद दिलाओ तक शव उठाने देंगे। विश्वविद्यालय टीआइ रामनरेश यादव ने बताया सिरोल रोड पर रविवार शाम करीब 6.45 फूलसिंह (70) पुत्र भूरे सिंह को कार एचआर 06 एपी 3541 ने कुचल दिया। फूलसिंह हसनपुरा गांव के रहने वाले थे। लेकिन अंबे अर्से से सिरोल पहाडिय़ा के पास बेटे सुधीर के साथ रहते थे। सुधीर को भी टीबी की बीमारी है। बुजुर्ग फूलसिंह रोज शाम को पहाड़ी के पास बने मंदिर जाते थे। रविवार शाम को भी वहां दर्शन कर प्रसाद लेकर लौट रहे थे। तब कार ने पीछे से उन्हें टक्कर मारी।

देश ही नहीं विदेशों में भी है प्रदेश की इस गजक की पहचान, पानी की है तासीर

मदद दिलाओ तब उठाओ शव
एक्सीडेंट के बाद फूलसिंह के परिजन ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया, हंगामा सुनकर विश्वविद्यालय और सिरोल पुलिस मौके पर पहुंच गई लेकिन जाम लगाने वालों ने साफ कह दिया कि पहले कार चालक को पकड़ो, फूलसिंह के परिवार की माली हालत खराब है। उसे आर्थिक मदद दिलाओ तब शव को उठाने देंगे। करीब एक घंटे रास्ता बंद कर बैठे रहे।

देश में प्रसिद्ध है चंबल की मिठास, दूर-दूर तक है मुरैना की गजक के दीवाने

कार में तीन से चार लोग थे सवार
प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कार ने फूलसिंह में सीधी टक्कर मारी, इससे वह उछल गए। सड़क पर गिरे तो कार चालक बचा नहीं पाया उनके ऊपर कार चढ़ा दी। इससे उनकी मौत हो गई। कार चालक ने भागने की कोशिश की, लेकिन वहां मौजूद लोगों ने उसे घेरा तो चालक हड़बड़ी में स्टेयरिंग नहीं संभाल पाया। कार डिवाइडर से टकरा गई। कार में तीन चार लोग सवार थे। भीड़ से बचने के लिए कार सवार फटाफट नीचे उतरे। ऑटो को रोककर विंडसर हिल्स की तरफ भाग गए।