25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘शुद्ध दूध’ बेचने वाले की दुकान में मिला 72 किलो सफेद पाउडर, 32 लीटर घोल !

MP News: नीलकमल शर्मा पर भिंड के ऊमरी थाने में धोखाधड़ी का केस दर्ज है। 19 अप्रेल 2022 को नीलकमल डेयरी पर छापा मारा गया।

less than 1 minute read
Google source verification
pure milk

pure milk

MP News: ग्वालियर हाईकोर्ट ने उस याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें धोखाधड़ी की एफआईआर को चुनौती दी थी। कोर्ट ने कहा कि याचिकाकर्ता के यहां से जो दूध का नमूना लिया था, वह मिलावटी था। परिसर से सफेद पाउडर जब्त किया गया, जिसमें माल्टो डेक्सट्रिन पाया गया। इसका उपयोग दूध में मिलाने के लिए किया जाता था। शुद्ध दूध के नाम पर मिलावटी दूध बेच रहा था। मिलावटी दूध शुद्ध बताकर बेचा जाता है तो वह धोखाधड़ी की श्रेणी में आती है।

नीले ड्रम में मिला था 32 लीटर घोल

नीलकमल शर्मा पर भिंड के ऊमरी थाने में धोखाधड़ी का केस दर्ज है। 19 अप्रेल 2022 को नीलकमल डेयरी पर छापा मारा गया। इनके यहां से 72 किलो सफेद पाउडर मिला और नीले ड्रम में 32 लीटर घोल मिला था। दूसरे कमरे में 41 किलोग्राम घी, 15 किलो वनस्पति घी, बाहर खड़े टैंक में 3200 लीटर मिलावटी दूध जब्त किया गया था। दो ड्रमों 300 लीटर दूध भरा रखा हुआ था। इसके बाद ऊमरी थाने में एफआईआर दर्ज की गई।

ये भी पढ़ें: एमपी में 4 हजार शिक्षकों का नहीं हुआ 'पुलिस वेरिफिकेशन', अब अचानक होगी चेकिंग !

कोर्ट का दखल से इनकार

कोर्ट की ओर से तर्क दिया कि खाद्य सुरक्षा कानून के प्रावधानों के अनुसार आईपीसी की धारा 420, 272, 273 के तहत केस दर्ज नहीं किया जा सकता है। कानून में जुर्माने का प्रावधान किया गया है। इसलिए गलत एफआईआर दर्ज की गई है। शासन की ओर से याचिका विरोध किया गया। कोर्ट ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद मामले में हस्तक्षेप से मना कर दिया।