24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गैंगस्टर की 9 एमएम पिस्टल कारतूस मिले,

चाचा ने गेहंू की बोरियों में छिपा रखा था हथियार

less than 1 minute read
Google source verification
 Uncle hid arms in wheat sacks

गैंगस्टर की 9 एमएम पिस्टल कारतूस मिले,

पुनीत श्रीवास्तव@ग्वालियर। प्रॉपर्टी कारोबारी पंकज सिकरवार की हत्या का मास्टरमाइंड गुंडा परमाल तोमर चार दिन की रिमांड में हजीरा पुलिस को पुरानी कहानी सुनाकर वापस जेल पहुंच गया है।

शनिवार को एसटीएफ ने भी हजीरा थाने जाकर गुंडे से पूछा कि यूपी,हरियाणा के कुख्यात अपराधियों से उसका ताल्लुक किन लोगों के जरिए हुआ है। शहर में हो चुके बड़े अपराधों इंटरस्टेट अपराधियों की किस हद तक मिलीभगत है। इस वक्त शहर में कितने बाहरी बदमाश सक्रिय हैं।

गुंडे को जेल भेजने से पहले उससेे 9 एमएम पिस्टल, कारतूसों की खेप के साथ बरामद की है। असलाह चापक गांव में गुंडे परमाल तोमर के चाचा मदारी सिंह के घर में गेंहू की बोरियों के छिपा था। परमाल को लेकर पुलिस मदारी के घर पहुंची तो वह बेटे मुकेश के साथ भाग गया।
पुलिस ने बताया प्रॉपर्टी कारोबारी पंकज सिकरवार की हत्या में इस्तेमाल तीन पिस्टल गुंडे के मददगार शैलू तोमर ने मुरेना में चंबल नदी के किनारे छिपाई थीं। यह हथियार शैलू ने पकड़े जाने पर गड्ढा खोदकर पुलिस को थमा दिए थे। लेकिन परमाल की ९ एमएम पिस्टल पर वह चुप्पी साध गया था।

रिमांड पर परमाल ने खुलासा किया उसकी पिस्टल चापक गांव में चाचा मदारी सिंह के घर में रखी है। इसलिए गुंडे को साथ लेकर मदारी के घर दविश दी थी।