4 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मलेशिया के एक फोटो ने बदली हमारी जिंदगी, सैकड़ों वेबसाइट्स से मिली देश-दुनिया में पहचान

वेलेंटाइन डे आज: शहर के होटल्स और डिस्को थेक में होगा खास सेलिब्रेशन

2 min read
Google source verification
मलेशिया के एक फोटो ने बदली हमारी जिंदगी, सैकड़ों वेबसाइट्स से मिली देश-दुनिया में पहचान

मलेशिया के एक फोटो ने बदली हमारी जिंदगी, सैकड़ों वेबसाइट्स से मिली देश-दुनिया में पहचान

ग्वालियर.

आज वेलेंटाइन डे है, यानि अपने किसी खास से इजहार करने का दिन। रिश्तों को और मजबूत बनाने का दिन। यह एक ओकेजन की तरह है, जब भी आता है, यादों का पिटारा अपने साथ लाता है और हम अपने सबसे खास वेलेंटाइन डे की यादों में खो जाते हैं और अपने पार्टनर से उस वेलेंटाइन का जिक्र करने लग जाते हैं। यही वह दिन है, जब तमाम सामाजिक जिम्मेदारियों के बाद भी अपने वेलेंटाइन के लिए समय निकालते हैं। हम आपको ऐसी ही कुछ सख्शियत से परिचित करा रहे हैं, जिन्हें आज भी अपना वेलेंटाइन याद है।

दोस्त की शादी में हुई थी शुभांगी से मुलाकात
पढ़ाई के दौरान दोस्त की शादी में मेरी शुभांगी से मुलाकात हुई। उस समय मैं नायब तहसीलदार की पोस्ट पर था। नौकरी में होने के कारण फैमिली को कन्वेंस करने में ज्यादा दिक्कत नहीं आई। कुछ ही समय बाद हमारी शादी हो गई। शादी के बाद ही मेरा सिलेक्शन हुआ। मैं अपने वेलेंटाइन को बहुत लकी मानता हूं कि उसके मेरी जिंदगी में आने से मैं ईजली सारे गोल एचीव करता जा रहा हूं।
नवनीत भसीन, एसपी

जेब के पूरे पैसे से खरीदी थी रिंग
मेरे शादी के पहला वेलेंटाइन डे था। तब मैं सर्विस में आ चुका था, लेकिन मेरे पास शालिनी को बड़ा गिफ्ट देने के लिए पैसे नहीं थे। तब मैंने दो हजार रुपए में एक गोल्ड की रिंग खरीदी और वेलेंटाइन विश किया। वह रिंग वाइफ को बहुत पसंद आई। वह आज भी उस रिंग को हमेशा पहनती है। जब भी वेलेंटाइन आता है वह दिन हमें जरूर याद आता है। यह बात 2011 की है, जब मैं श्योपुर में एसडीएम की पोस्ट पर था।
महीप तेजस्वी, सीईओ, स्मार्ट सिटी

ग्वालियर से झांसी आकर दिया सरप्राइज
वैसे तो हमारा हर वेलेंटाइन खास ही रहता है, लेकिन एक बार का वेलेंटाइन मुझे हमेशा याद रहता है। उन दिनों मैं अपने मायके झांसी में थी। शादी के लगभग पांच साल हो चुके थे। वेलेंटाइन डे अगले दिन था। मैंने राजीव से कुछ खास नहीं मांगा था, लेकिन ये जरूर कहा था कि जब मैं आऊं तो कुछ ऐसा देना, जिसे मैं भुला न सकूं। इतना कहना ही हुआ कि वे अगले दिन ग्वालियर से झांसी आ गए। यह मेरे लिए सबसे बड़ा सरप्राइज था।
समीक्षा गुप्ता, पूर्व महापौर

2003 में खिचीं फोटो ने दिलाई पहचान
मैं 12 फरवरी 2003 में शादी के बाद मलेशिया गया था। 14 फरवरी को एक मॉल में हम रोज हार्ट को देख रहे थे कि तभी एक चाईनीज फोटोग्राफर आया और उसने हमारा फोटो लिया और उसे सोशल मीडिया पर डाल दिया। वह फोटो बहुत हिट हुआ। देश-विदेश की सैकड़ों वेबसाइट्स ने उस फोटो का यूज किया गया। वहीं देशभर के अखबारों में भी यह फोटो वेलेंटाइन में लिया जा चुका है। मेरी वाइफ मोनिका जैन योगा इंस्ट्रक्टर हैं।
सौरभ जैन, टेरेटरी मैनेजर, भारत पेट्रोलियम