26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आचार संहिता में खुलेआम गुंडागर्दी: जमीन पर कब्जे का विवाद, कॉलोनी में फायरिंग, 50 पर एफआइआर दर्ज

आचार संहिता में खुलेआम गुंडागर्दी: जमीन पर कब्जे का विवाद, कॉलोनी में फायरिंग, 50 पर एफआइआर दर्ज

2 min read
Google source verification
crime gwalior

आचार संहिता में खुलेआम गुंडागर्दी: जमीन पर कब्जे का विवाद, कॉलोनी में फायरिंग, 50 पर एफआइआर दर्ज

ग्वालियर। सरकारी जमीन पर जबरिया कब्जे की कोशिश में सुबह-सुबह नारायण विहार कॉलोनी में ताबड़तोड़ गोलियां चल गईं। रिटायर्ड फौजी ने 50 लोगों पर घर घेरकर फायरिंग की शिकायत की है। आने वाले विधानसभा चुनाव में हथियारों का इस्तेमाल नहीं हो इसलिए ज्यादातर लाइसेंसी बंदूकें थाने में जमा हो चुकी हैं, उसके बाद कॉलोनी में अंधाधुंध फायरिंग से जाहिर है कि अवैध हथियारों पर पुलिस कंट्रोल नहीं कर पा रही है। रिटायर्ड फौजी की शिकायत पर 50 से ज्यादा लोगों पर हत्या के प्रयास और बलवा की एफआइआर दर्ज की है। इनमें तीन आरोपियों की पहचान हो गई है, पुलिस को बाकी की पहचान करना पड़ेगी।

धनतेरस पर धनवर्षा: खरीदारों में जोश...रात दो बजे के बाद तक हुई जमकर खरीदारी

पुलिस के मुताबिक नारायण विहार कॉलोनी में कटारे फार्म और उससे जुड़ी सरकारी जमीन को लेकर सौदान सिंह और सत्येन्द्र शर्मा में रट्टा हुआ है। सौदान सिंह का आरोप है कि सत्येन्द्र, सोनू जादौन और राजू कुशवाह इस जमीन को कब्जाने की फिराक में हैं। जबरिया जमीन पर प्लॉटिंग कर रहे हैं। धीरे-धीरे कब्जा करते हुए उनके मकान के बाजू तक आ गए, तो शनिवार को उन्हें टोका था। इन लोगों से कहा घर के आसपास की जमीन पर नजर मत रखो हमारे मकान को नुकसान होगा। उसका बदला लेने के लिए ही सोमवार सुबह प्लानिंग से इन लोगों ने हमला किया है। करीब 50 से ज्यादा लोगों के साथ सुबह कॉलोनी में घुस आए। उनके घर को टारगेट कर गोलियां चलाईं। जान बचाने के लिए वह छत पर चढ़ गए। हमलावरों ने पिस्टल, रिवाल्वर, कट्टे, अधिया और 315 बोर की बंदूकों से करीब 20-25 फायर किए हैं। गोलियां उनके घर की दीवार में धंसी हैं। वारदात से कॉलोनी में दहशत है। उधर पुलिस के मुताबिक कॉलोनी में घटना को लेकर दो तरह बातें हैं। कुछ लोगों का कहना है फायरिंग दोनों तरफ से हुई है। विवाद की जड़ सरकारी जमीन पर मालिकाना हक है। सौदान सिंह की शिकायत पर एफआइआर की है।

वीडियो से आरोपियों की पहचान
नारायण विहार कॉलोनी में सुबह फायरिंग से लोग सकते में आ गए। गोलियों के धमाके सुनकर यहां रहने वालों ने मोबाइल में घटना की रिकार्डिंग की है। वारदात के बाद वीडियो वायरल हुआ है। उसमें कुछ लोग छत से और मैदान से गोलियां चलाते हुए दिख रहे हैं। इन फुटेज से फायरिंग करने वालों की पहचान की कोशिश की जा रही है।