2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जेयू में अतिरिक्त शुल्क को लेकर एबीवीपी के छात्रों ने किया प्रदर्शन

कुलसचिव को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने दिया ज्ञापन

less than 1 minute read
Google source verification
ABVP students Protest in jiwaji university

जेयू में अतिरिक्त शुल्क को लेकर एबीवीपी के छात्रों ने किया प्रदर्शन

ग्वालियर। जीवाजी विश्वविद्यालय में परीक्षा परिणाम को लेकर अतिरिक्त शुल्क लिए जाने से गुस्साए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए कुलसचिव को ज्ञापन सौंपा। जेयू में परीक्षा परिणाम को लेकर अतिरिक्त शुल्क लिए जाने व अन्य मांगों को लेकर सोमवार की दोपहर करीब 12 बजे एबीवीपी छात्र कुलसचिव को ज्ञापन देने जा रहे थे तभी गेट बंद कर दिया गया और विश्वविद्यालय में उनको जाने से रोका गया। जिससे गुस्साए छात्रों ने कड़ी धूप में ही करीब डेढ़ घंटे गेट के सामने ही बैठकर धरना प्रदर्शन किया।

हंगामा अधिक होते देख एबीवीपी छात्रों को अंदर जाने दिया गया। जिसके बाद उन्होंने कुलसचिव आंनद मिश्रा को ज्ञापन दिया। इस दौरान छात्रों ने कुलसचिव को बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा स्टूडेंट इनफॉरमेशन सिस्टम (एसआईएस)का फॉर्म भरने का जो शुल्क लिया जा रहा है वह इस समय बिल्कुल सही नहीं है। क्योकि विश्वविद्यालय सभी छात्रों से परीक्षा फार्म भरवा चुका है। ऐसे में इस तरह शुल्क वसूलना कहा तक सही है।

इसके बाद कुलसचिव ने छात्रों की मांग को स्वीकार करते हुए आदेश जारी किया कि एसआईएस पोर्टल में प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के छात्रों को रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य नहीं है। वहीं जिन छात्रों कि परीक्षा होनी है केवल उन छात्रों को ही रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। प्रदर्शन के दौरान प्रांत सहमंत्री अनमोल व्यास,महानगर मंत्री अमन, ऋषभ शर्मा, सूरज दीक्षित व रोहित सोनी सहित अन्य मौजूद रहे।