24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शासकीय कॉलेज में 1420 सीटों पर स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष में मिलेगा प्रवेश

पहले चरण की एडमिशन प्रक्रिया शुरू, विद्यार्थियों को ऑनलाइन करवाना होगा रजिस्ट्रेशन

less than 1 minute read
Google source verification
शासकीय कॉलेज में 1420 सीटों पर स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष में मिलेगा प्रवेश

शासकीय कॉलेज में 1420 सीटों पर स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष में मिलेगा प्रवेश

धार. प्रथम वर्ष में अब जिलों के कॉलेजों में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। स्नातक के स्नातकोत्तर में प्रथम चरण के तहत एडमिशन शुरू हो गए। प्रथम चरण के चहत एडमिशन २६ मई से लेकर १३ जून तक चलेंगे। सीटों का आवंटन २० जून से किया जाएगा। बताया जा रहा है कॉलेज लेवल काउंसलिग भी होगी। यह प्रक्रिया तीन चरणों में पूर्ण होगी। हर साल की इस तरह इस साल भी ऑन लाइन एडमिशन प्रक्रिया के तहत ही छात्र-छात्राओं को एडमिशन दिया जाएगा।
शासकीय पीजी कॉलेज व जीडीसी कॉलेज में स्नाकोत्तर के प्रथम वर्ष में प्रवेश लेने की तैयारियां भी शुरू हो गई। प्रथम वर्ष के एडमिशन के तरह स्नाकोत्तर में प्रवेश लेने के लिए भी समितियों का गठन किया गया। एडमिशन लेने के लिए छात्रों को किसी भी प्रकार की परेशान नहीं आई इस बात का ध्यान रखा गया है। इस साल शासकीय पीजी कॉलेज में स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष में अलग-अलग संकायों में १२९० सीटों पर एडमिशन दिया जाएगा। जीडीसी में इस वर्ष १३० सीटों पर प्रवेश देने की तैयारियां की है।

एडमिशन शुरू
&स्नाकोत्तर प्रथम वर्ष के एडमिशन शुरू हो गए। एडमिशन प्रक्रिया का शेड्यूल शिक्षा विभाग ने जारी कर दिया है। एडमिशन को लेकर हमारी तैयारियां पूरी हो चुकी है।
डॉ गजेंद्र उज्जैनकर, प्रशासनिक अधिकारी, शासकीय पीजी कॉलेज

समितियां बनाई
&कॉलेज में 130 सीटों पर एडमिशन दिया जाएगा। इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई है। स्नातक एवं स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष की एडमिशन प्रक्रिया के लिए समितियों का भी गठन कर दिया गया है ताकि एडमिशन लेने आए छात्रों को किसी भी प्रकार की समस्या न आए।
सुशील फड़के, प्रभारी प्राचार्य, जीडीसी, धार