
एमएलबी सहित पांच सरकारी लॉ कॉलेजों को मिली संबद्धता, तीन महीने में लानी होगी बासीआइ की मान्यता
ग्वालियर। जीवाजी यूनिवर्सिटी ने शहर के शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई लॉ कॉलेज (एमएलबी) के साथ शिवपुरी, गुना, भिंड और अशोक नगर के शासकीय लॉ कॉलेजों को मंगलवार को तीन महीने की अंडर टेकिंग के आधार पर एलएलबी (त्रि-वर्षीय, पंचम वर्षीय, एलएलएम) कोर्सों की संबद्धता दे दी है। शासन के हस्तक्षेप के बाद जेयू ने यह कार्रवाई की।
संबद्धता के लिए एमएलबी कॉलेज काफी समय से प्रयासरत था। एडमिशन के पहले चरण में एमएलबी कॉलेज में करीब 20 से 22 छात्रों ने लॉ में एडमिशन लिया था, लेकिन विगत 15 जून को शासन ने सभी छात्रों के आवेदन निरस्त कर दोबारा कॉलेज चुनने के निर्देश दिए थे। इससे छात्र निराश थे।
उन्होंने पत्रिका को अपनी आप बीती सुनाई। उनके तर्क थे कि एमएलबी कॉलेज ऐतिहासिक कॉलेज है, यहां एडमिशन लेने का काफी फायदा है। यहां निजी कॉलेजों से कम फीस लगती है, नियमित कक्षाएं भी लगती हैं और यहां का स्टाफ निजी कॉलेजों के स्टाफ से अच्छा है।
पत्रिका ने यह प्रमुखता से यह मामला उठाया, जिसका असर हुआ और जेयू ने एमएलबी सहित सभी लॉ कॉलेजों को अंडर टेकिंग के आधार पर संबद्धता जारी कर दी। मंगलवार को दोपहर एक बजे से एडमिशन भी शुरू हो गए, जिसमें करीब 8 से 10 छात्रों ने एडमिशन लिया।
यह है एडमिशन प्रक्रिया
एमएलबी कॉलेज में जो छात्र बीए एलएलबी (पंच वर्षीय) कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं वे पांच जून तक रजिस्ट्रेशन के साथ दस्तावेज सत्यापन करवा सकते हैं। 9 जुलाई को सीट आवंटन होगा। 12 जुलाई तक फीस जमा करनी होगी। एलएलबी (त्रि-वर्षीय) और एलएलएम पाठ्यक्रम में एडमिशन के लिए 11 जुलाई से तीसरा चरण शुरू होगा, जो 17 जुलाई तक चलेगा। इस दौरान छात्र नामांकन के साथ वेरिफिकेशन भी करा सकेंगे। इसका सीट आवंटन 20 जुलाई को होगा और 24 जुलाई तक छात्र कॉलेज में फीस जमा कर सकेंगे। इसके बाद सीएलसी राउंड होगा।
एमएलबी कॉलेज में सीटों की स्थिति
कोर्स - सीट संख्या
बीए एलएलबी -60
एलएलबी (त्रि-वर्षीय) -240
एलएलएम -30
निजी कॉलेजों को मिला लाभ
एमएलबी कॉलेज को एडमिशन प्रक्रिया के पहले राउंड से बाहर करने का लाभ निजी कॉलेजों को मिला। इस दौरान उन्होंने अपनी 40 से 60 प्रतिशत सीटें फुल कर लीं। सूत्रों की मानें तो शहर के निजी कॉलेजों की सीटें एमएलबी कॉलेज के कारण खाली रह जाती थीं, लेकिन इस बार उन्होंने मौके का फायदा उठाया।
हमने एमएलबी सहित पांच सरकारी लॉ कॉलेजों को अंडर टेकिंग के आधार पर संबद्धता जारी कर दी है। हमारी शर्त है कि इस दौरान सभी को बीसीआइ की मान्यता लानी है। कॉलेज नियमों को पूरा नहीं करते हैं तो कार्रवाई के लिए मजबूर होंगे।
प्रो.डीडी अग्रवाल, डीसीडीसी,जेयू
एमएलबी कॉलेज को जेयू से संबद्धता मिल गई है। मंगलवार को दोपहर एक बजे से लिंक खुल गई, जिसमें करीब 8 से 10 छात्रों ने एडमिशन लिया। छात्रों के रुझान को देखते हुए आशा है कि पहले राउंड की भरपाई अन्य राउंड में कर लेंगे।
डॉ.विनोद कांकर, हेड, लॉ डिपार्टमेंट, एमएलबी कॉलेज
Published on:
04 Jul 2018 12:58 am
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
