
पर्स लूटकर चंद कदम ही भागे बदमाशों का भीषण एक्सीडेंट, एक की मौत, दो चढ़े पुलिस के हत्थे
अकसर घर के बड़े-बूढ़ों के मुंह से आपने सुना होगा, कि भगवान घर देर कहते है कि ऊपर वाले के घर देर है अंधेर नहीं। यह कहावत मध्य प्रदेश के ग्वालियर में चरितार्थ हुई है। दरअसल, शहर में पर्स लूटकर भाग रहे तीन चोरों का बाइक पर सवार होकर चंद कदम दूर भागने के बाद ही भीषण एक्सीडेंट हो गया। इस हादसे में वारदात को अंजाम देने वाले एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो बदमाश मौके से भाग निकले, जिन्हें पुलिस ने दबोच लिया। हालांकि, इस घटना को जिस किसी ने भी देखा, उसने ये ही कहा कि, भगवान ने ऑन द स्पॉट फैसला कर दिया।
दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए एक बदमाश की इलाज के दौरान मौत हो गई। बताया जा रहा है कि, एक्सीडेंट के दौरान बाइक सवार एक युवक के सिर पर गंभीर चोट आई थीं, जिसके चलते वो मौके पर ही बेहोश हो गया था। बता दें कि, ये घटना मुरार थाना इलाके के अंतर्गत आने वाले 7 नंबर चौराहे की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, हादसे के दौरान फरार हुए दो बदमाशों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिवार को सौंप दिया गया है। इस भीषम सड़क दुर्घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
हादसे का CCTV आया सामने
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मुरैना शहर की परशुराम कॉलोनी में रहने वाला धर्मवीर प्रजापति नाम के युवक ग्वालियर के मुरार थाना इलाके के 7 नंबर चौराहे पर रात के समय कुछ सामान लेने के लिए अपना पर्स निकाला था। तभी बाइक पर सवार होकर आए तीन बदमाशों ने उसका पर्स छीनकर मौके से भागने लगे। बाइक की रफ्तार तेज होने के कारण सामने से आ रही दूसरी बाइक से बदमाशों की बाइक टकरा गई। इस दौरान दो बदमाश भाग निकले, जबकि एक सिर में चोट आने से स्पॉट पर ही बेहोश हो गया, जिसे पुलिस ने इलाज के लिए जयारोग्य अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
सीसीटीवी फुटेज आए सामने
हादसे की जानकारी लगते ही मृतक के परिजन अस्पताल से पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। परिजन के अनुसार, मृतक का नाम राहुल गुर्जर है। वो दतिया के सेंवड़ा में रहता है। 25 दिन पहले ही मुरार में रहने वाले उसके ताऊ के घर पढ़ाई करने आया था। वही, लूट के संबंध में परिवार के लोगों को जानकारी नहीं है। लेकिन उनको पता चला है कि पुलिस ने बाइक और लुटेरे को पकड़ा है। पुलिस ने पीएम कराने के बाद शव को परिजन को सौप दिया है। फिलहाल, पुलिस ने लूट का मामला दर्ज कर पकड़े गए आरोपियों को जेल भेज दिया है।
Published on:
28 Jul 2023 06:41 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
