26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रिमझिम बारिश के बाद सुरों से महकी शाम

- टाउन हॉल में हुआ संगीत साधक व गीतकार उद्धव कुमार एवं गोपी कुमार कौशल स्मृति संगीत एवं सम्मान उत्सव एहसास का आयोजन

less than 1 minute read
Google source verification
रिमझिम बारिश के बाद सुरों से महकी शाम

रिमझिम बारिश के बाद सुरों से महकी शाम

ग्वालियर. शास्त्रीय एवं सुगम संगीत के प्रति समर्पित रंगभूमि कला एवं संगीत संस्थान की ओर से मंगलवार की शाम महाराज बाड़ा स्थित टाउन हॉल में संगीत साधक व गीतकार उद्धव कुमार एवं गोपी कुमार कौशल स्मृति संगीत एवं सम्मान उत्सव एहसास (अनप्लग्ड) का आयोजन किया गया। शहर में हुई बारिश के बाद इस खूबसूरत सुरीली शाम में आए कलाकारों ने एक से बढक़र गीत और गजलों की प्रस्तुति दी, जिन्हें सुनकर दर्शक झूमते देखे गए। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि स्मार्ट सिटी सीइओ नीतू माथुर थीं, विशिष्ट अतिथि के रूप में डिप्टी कलेक्टर दतिया रुपेश उपाध्याय और स्वामी रामसेवक दास मौजूद थे। कार्यक्रम का सूत्र संचालन अशोक आनंद ने किया।

छाप तिलक सब छीनी...
गीत और गजलों के इस कार्यक्रम एहसास (अनप्लग्ड) में भोपाल से आए अरविंद दयाल शर्मा ने रात कली एक ख्वाब में आई..., छूकर मेरे मन को..., हमें तुमसे प्यार कितना...., ये जीवन है...., नवनीत कौशल ने कहीं दूर जब दिन ढ़ल जाए..., एक प्यार का नगमा है..., तेरा चेहरा कितना..., फिर वही रात..., छाप तिलक सब छीनी..., दमा-दम मस्त कलंदर..., निगाहे मिलाने को....आज जाने की जिद ना करो....की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में पियानो एवं गिटार पर भोपाल के राजू राव, ड्रम्स पर मुंबई के विक्रम जीत सिंह और तबला पर सलमान खान ने संगत की।

इन्हें मिला सम्मान
एहसास (अनप्लग्ड) कार्यक्रम में उद्धव कुमार और गोपी कुमार कौशल सम्मान समर्पित संगीत साधक अशोक नादान, अजमेरी खान, चुन्ने खान, डॉ.स्मिता सहस्त्रबुद्धे, राकेश जोशी, नरेश काटे, योगेश लाला दिल्ली व जय नारायण श्रीवास्तव को सम्मानित किया गया।