
ग्वालियर. राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति पद के लिए अब गहमा-गहमी तेज हो गई है। इस पद के लिए ग्वालियर सहित देश भर के कई राज्यों से लोगों ने अपनी रुचि दिखाई है। इसके लिए देश भर के लगभग 75 से ज्यादा कृषि वैज्ञानिकों ने आवेदन भेजे हैं। लेकिन इनमें से अब सिर्फ 15 ही आवेदनों पर विचार किया गया है। इन सभी 15 लोगों को भोपाल राजभवन से मेल आ गया है। सभी को 15 अक्टूबर को राजभवन में बुलाया गया है। यहां पर यह लोग अपना प्रजेंटेशन देंगे। सूत्रों की मानें तो इसी महीने विश्वविद्यालय को नया कुलपति मिल जाएगा। इसको लेकर इन दिनों विश्वविद्यालय में खलबली मची हुई है। हर वैज्ञानिक इन दिनों नया कुलपति कौन होगा। इसके बारे में ही चर्चा कर रहा है।
वर्तमान कुलपति का कार्यकाल 23 को होगा समाप्त
वर्तमान कुलपति प्रोफेसर एसके राव का कार्यकाल 23 अक्टूबर को समाप्त हो जाएगा। उनकी नियुक्ति अक्टूबर 2017 में हुई थी। इसको लेकर अब पिछले काफी समय से लोग सक्रिय हो गए हैं।
निदेशक शिक्षण का नाम ग्वालियर से
ग्वालियर में सात वैज्ञानिकों ने अपना ऑनलाइन आवेदन किया था। जिसमें से राजभवन से सिर्फ निदेशक शिक्षण डॉ. शिवप्रताप सिंह तोमर का नाम से मेल आया है। इनको 15 अक्टूबर को भोपाल जाना है। वहीं ग्वालियर से अन्य वैज्ञानिकों में डॉ.दीपक हरिरनाड़े, डॉ संजय शर्मा, डॉ. पीवीएस भदौरिया, डॉ वाईपीसिंह, डॉ यूपीएस भदौरिया, डॉ. एसएस तोमर ने अपना आवेदन भेजा था। वहीं रायपुर के तीन और भोपाल से दो वैज्ञानिकों को इस पद के लिए भोपाल बुलाया गया है।
Published on:
12 Oct 2022 07:36 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
