18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मॉकड्रिल में ही घायल हुई ‘अजब-एमपी की गजब पुलिस’

बलवा मॉकड्रिल के दौरान हादसा..सिपाही के कंधे पर फटा आंसू गैस का गोला...

less than 1 minute read
Google source verification
gwalior.jpg

ग्वालियर. एमपी गजब है सबसे अजब है..जी हां ऐसा ही एक मामला ग्वालियर में सामने आया है। जहां पुलिस की बलवा ड्रिल में शुक्रवार को हादसा हो गया। रिहसर्ल में स्मोक टीयर का सेल (आंसू गैस का ग्रेनेड) एक सिपाही के कंधे पर जाकर फट गया। जिससे ग्रेनेट के टुकड़े सिपाही के गर्दन में धंस गए। जख्मी हालत में सिपाही को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मॉकड्रिल में घायल हुआ सिपाही

घटना उस वक्त की है जब डीआरपी पुलिस लाइन में शुक्रवार को मॉकड्रिल में पुलिसकर्मियों की दो पार्टियां बनाई गईं थीं। इनमें से एक पुलिस थी और दूसरी उपद्रव करने वाली भीड़। मॉकड्रिल के दौरान दोनों ही पार्टियां आमने सामने आईं और जैसे ही बलवाई (उपद्रव करने वाली पार्टी) पुलिस टीम की तरफ आगे बढ़ी तो उन्हें काबू करने के लिए पुलिस टीम की ओर से आंसू गैस का सेल फेंका गया जो बलवाई का पार्ट निभा रहे यातयात पुलिस के जवानों के बीच में गिरा। इसी सेल के गिरने से सिपाही जन्मेजय घायल हो गए।

यह भी पढ़ें- भजन सुनकर उछल-उछल कर नाचने लगा हिरण, देखें वीडियो


गर्दन में धंसे सेल के टुकड़े
बताया जा रहा है कि आंसू गैस का गोला कंधे पर फटने के कारण गोले के छोटे-छोटे टुकड़े सिपाही जन्मेजय की गर्दन में घुस गए। राहत की बात ये है कि सिपाही की हालत खतरे से बाहर है। जैसे ही ये हादसा हुआ तो तुरंत मॉकड्रिल रोककर घायल सिपाही जन्मेजय को एंबुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया गया। वरिष्ठ अधिकारियों ने भी अस्पताल पहुंचकर जन्मेजय का हाल चाल जाना।

देखें वीडियो- तेंदुए को छेड़ना पड़ा भारी