उत्तर प्रदेश में हुई इस राजनैतिक उठा-पटक का असर आगामी चुनाव में जरुर पड़ेगा। साप सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव के इस फैसले का असर मध्य-प्रदेश मे भी देखने को मिल रहा है। ग्वालियर अंचल की समाजपार्टी में इस विघटन का असर दिख सकता है। अंचल की समाजवादी पार्टी के मेंबर दो भागों में बंटने के आसार हैं। कई कार्यकर्ता ऐेसे हैं जो मुलायम सिंह को सर्पोट करते हैं। कई कार्यकर्ता ऐसे भी हैं जो अखिलेश यादल को अपना नेता मानते हैं। अखिलेश यादव की यूपी में कराए गए विकास कार्यों को लेकर उनकी लोकप्रियता बनी हैं। जानिए क्या कहा ग्वालियर अंचल के समाजपार्टी के कार्यकर्ताओं ने और क्या है मुलायम सिंह के इस फैसले पर जनता की राय......