27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पद्मा सीएम राइज स्कूल में लगीं तीनों सैनेटरी पैड वेंडिंग मशीन खराब

सरकारी गाइडलाइन के मुताबिक प्रदेश के हर विद्यालय में छात्राओं के लिए सैनेटरी पैड वेंडिंग मशीन की सुविधा करना अनिवार्य है, लेकिन शहर के शासकीय विद्यालय ही इस पर अमल...

2 min read
Google source verification
sanitary pad matchin

पद्मा सीएम राइज स्कूल में लगीं तीनों सैनेटरी पैड वेंडिंग मशीन खराब

ग्वालियर. सरकारी गाइडलाइन के मुताबिक प्रदेश के हर विद्यालय में छात्राओं के लिए सैनेटरी पैड वेंडिंग मशीन की सुविधा करना अनिवार्य है, लेकिन शहर के शासकीय विद्यालय ही इस पर अमल नहीं कर रहे हैं। शहर के स्कूलों में जहां वेंङ्क्षडग मशीन की सुविधा है, वहां या तो मशीन खराब पड़ी है, या मशीन में पैड ही नहीं डाले जा रहे, जबकि अधिकतर विद्यालयों में मशीन लगाई ही नहीं गई है। 2250 छात्राओं वाले पद्मा सीएम राइज स्कूल में 3 वेंङ्क्षडग मशीन लगाई गई हैं, लेकिन कुछ मशीन उपयोग में नहीं है, और कुछ में पैड नहीं हैं। महिला स्टाफ ने बताया, मशीनों में कई दिनों से पैड की रिफिङ्क्षलग नहीं की गई है, जबकि शहर के पटेल सीएम राइज और गोरखी विद्यालय में सैनेटरी पैड वेंङ्क्षडग मशीन लगाई ही नहीं गई है। विद्यालयों में सरकारी गाइडलाइन को दरकिनार करते हुए छात्राओं की सुरक्षा पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उच्च शिक्षा विभाग को वल्र्ड बैंक से मिले बजट से शासकीय विद्यालयों में सैनेटरी पैड वेंङ्क्षडग मशीन लगानी थी, जहां मशीन लगाई गई है। उसकी नियमित रिफिङ्क्षलग की जिम्मेदारी विद्यालय प्रबंधन की ही होती है, लेकिन प्रबंधन इस पर ध्यान नहीं दे रहा।


एनजीओ ने लगाई मशीन
पद्मा सीएम राइज स्कूल के उप प्राचार्य व्योमेश शर्मा ने बताया, स्कूल में पहले जो मशीनें लगी थीं, वो शायद शासन द्वारा लगाई गईं थीं, जो उपयोग में नहीं आती थीं, लेकिन अभी जो मशीनें लगाई गईं हैं, वो आइएससीआइ फाउंडेशन द्वारा लगाई गई हैं। छात्राओं का विद्यालय होने के बावजूद यहां फिलहाल शासन द्वारा लगाई गई एक भी सैनेटरी पैड वेंङ्क्षडग मशीन नहीं है।


250 छात्राओं के लिए मशीन ही नहीं
पटेल स्कूल में कक्षा एक से 12वीं तक की करीब 250 छात्राएं हैं, लेकिन इनकी सुरक्षा के लिए अभी तक एक भी पैड वेंङ्क्षडग मशीन नहीं लगाई गई। स्कूल के प्राचार्य जितेन्द्र ङ्क्षसह भदौरिया ने बताया, इसके पीछे शायद लोगों में यही धारणा रही है, कि यह तो लड़कों का स्कूल है, इस कारण यहां न तो शासन और न ही एनजीओ ने मशीन की सुविधा कराई है।


जानकारी में आते ही व्यवस्था कराएंगे
स्कूलों में मशीन की व्यवस्था किसके द्वारा की जाती है, अभी इसकी जानकारी नहीं है, जानकारी मिलते ही छात्राओं की हरसंभव मदद की जाएगी। यदि सैनेटरी पैड वेंङ्क्षडग मशीन की व्यवस्था कराना जिला शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में होगी, तो बहुत जल्द विद्यालयों में मशीन की व्यवस्था करा दी जाएगी।
अजय कटियार, जिला शिक्षा अधिकारी


बड़ी खबरें

View All

ग्वालियर

मध्य प्रदेश न्यूज़

ट्रेंडिंग