20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पजेशन हुआ, 42 करोड़ रुपये की लागत से 37 एकड़ में बनेगा एसएसबी का ट्रेनिंग सेंटर

-साडा में आवंटित हुई है जगह-पत्रिका ने लगातार उठाया है साडा का मुद्दा

2 min read
Google source verification
पजेशन हुआ, 42 करोड़ रुपये की लागत से 37 एकड़ में बनेगा एसएसबी का ट्रेनिंग सेंटर

पजेशन हुआ, 42 करोड़ रुपये की लागत से 37 एकड़ में बनेगा एसएसबी का ट्रेनिंग सेंटर

ग्वालियर। साडा की 37 एकड़ जगह में सशस्त्र सीमा बल के प्रशिक्षण केन्द्र का निर्माण होगा। इसके लिए भूमि का अधिकार दे दिया गया है और अब 42 करोड़ रुपए की लागत से निर्माण कार्य शुरू किए जाएंगे। प्रशिक्षण केन्द्र में 100 से अधिक अधिकारी-कर्मचारी आवास, बैरक और मैस आदि का निर्माण किया जाएगा। संभागायुक्त दीपक सिंह ने गुरुवार को एसएसबी के अधिकारियों से कहा है कि निर्माण के लिए वे टीएंडसीपी, नगर निगम आदि से जरूरी अनापत्ति प्रमाणपत्र ले लें।


शहर के नजदीक नये शहर को बसाने के प्रयास में लगे विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण के अधिकारी किसी भी तरीके से लोगों में यह विश्वास जगाने की कोशिश कर रहे हैं कि साडा में आवास बनाना सुरक्षित है। इसके लिए सबसे पहले यह प्रयास किया जा रहा है कि आईटीबीपी और एसएसबी में से कोई एक बल इस क्षेत्र में अपना काम शुरू कर दे। अब एसएसबी की हरी झंडी मिलने के बाद बसाहट के प्रयास को गति मिलने की संभावना है। गुरुवार को संभागायुक्त दीपक ङ्क्षसह ने एसएसबी के सैकंड कमांड ऑफिसर डी राजेश पॉल से संभागायुक्त कार्यालय में ही चर्चा की। बातचीत में निगमायुक्त और साडा के प्रभारी किशोर कान्याल को भी बुलाया गया था। संयुक्त संचालक टाउन एण्ड कंट्री प्लानिंग वीके शर्मा के अलावा साडा के संपदा अधिकारी, लेखाधिकारी भी बैठक में उपस्थित थेे। उल्लेखनीय है कि साडा में बसाहट को लेकर पत्रिका ने लगातार कवरेज दिया है। एसएसबी और आईटीबीपी के प्रशिक्षण केन्द्र को लेकर भी पत्रिका ने ही सबसे पहले लिखा था।


केबिनेट से मंजूरी का इंतजार
सेंटर के लिए वित्त विभाग से 42 करोड़ रुपए मंजूर किए गए हैं। इसके बाद अब यह प्रस्ताव स्वीकृति के लिए केन्द्रीय केबिनेट में भेजा गया है। केन्द्रीय केबिनेट से भी एसएसबी के प्रशिक्षण केन्द्र को जल्द मंजूर किया जाएगा। इसके बाद सेंटर निर्माण का काम शुरू होगा।


एनओसी में करेंगे मदद
संभागायुक्त दीपक सिंह ने एसएसबी के अधिकारियों से कहा है कि प्रशिक्षण केन्द्र के निर्माण का लेआउट तैयार करा लें। अगर तैयार है तो फिर नगर एवं ग्राम निवेश विभाग से ऑनलाइन स्वीकृति प्राप्त कर लें। ताकि जब केन्द्रीय केबिनेट से स्वीकृति मिले तो तुरंत काम शुरू किया जा सके। इसके साथ ही नगर निगम और प्रशासन भी अपनी ओर से काम में पूरा सहयोग करेगा।


बाल भवन में हुई बैठक
एसएसबी प्रशिक्षण केन्द्र के निर्माण का रास्ता लगभग साफ होने के साथ ही निगमायुक्त किशोर कान्याल ने बाल भवन में भी अलग से बैठक बुलाई। इस बैठक में पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र तिघरा के एसपी, सशस्त्र सीमा बल के अधिकारी और साडा के अधिकारी मौजूद थे। निगमायुक्त ने अधिकारियों से एसएसबी और पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र के लिए उपलब्ध कराई गई भूमि के बारे में पूरी जानकारी ली। चर्चा के बाद यह तय किया गया कि उपलब्ध भूमि का निरीक्षण कर संयुक्त रूप से दोनों विभागों के समक्ष सीमांकन कराने के साथ ही सूचना भी दी जाएगी।