21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीजन से पहले बादाम आम ने दी दस्तक, इस साल भरपूर रहेगी आम की आवक

- थोक में 80 तो फुटकर बाजार में 140 रुपये किलो बिक रहा दाम- आंधप्रदेश से हर रोज दो से तीन टन आम की हो रही आवक

2 min read
Google source verification
सीजन से पहले बादाम आम ने दी दस्तक, इस साल भरपूर रहेगी आम की आवक

सीजन से पहले बादाम आम ने दी दस्तक, इस साल भरपूर रहेगी आम की आवक

ग्वालियर. फलों के राजा आम ने सीजन से पहले ही बाजार में दस्तक दे दी है। शहर के ठेलों सहित मंडियों में बादाम आम देखा जा सकता है। आम कारोबारियों के मुताबिक इस साल आम की बंपर आवक आने वाली है क्योंकि इसकी फसल अच्छी हुई है। बाजार में आम को आए कुछ ही दिन का समय हुआ है। बादाम आम थोक बाजार में 80 रुपए वहीं फुटकर बाजार में 140 रुपए प्रति किलो बिक रहा है। शहर की मोतीझील स्थित थोक मंडी मेें हर रोज आंधप्रदेश से बादाम आम की दो से तीन टन की आवक हो रही है। आने वाले दिनों में इसकी आवक में बढ़ोतरी होने वाली है।

तोतापरी और पायरी आम भी आया बाजार में
विजयवाड़ा से आने वाला तोतापरी आम भी बाजार में बिक रहा है। इसकेे साथ ही पायरी आम भी आ चुका है। पायरी 150 रुपए और तोतापरी 100 रुपए किलो बिक रहा है। कुछ दिन बाद यहीं से आने वाला लालपट्टा आम भी बाजार में उपलब्ध होने की संभावना है। फुटकर फल कारोबारी विश्वनाथ अरोरा की मानें तो जिस तरह से गर्मी की शुरूआत में ही बादाम आम की आवक हो रही है, हालांकि अभी दाम अधिक है। फिर भी लोगों ने इसकी खरीदारी शुरू कर दी है। आम की इस वैरायटी को लोग विशेष पसंद करते हैं।

75 टन अंगूर की रोजाना हो रही आवक
गर्मी के मौसम में फलों से हर किसी को राहत मिलती है। बाजार मेें दूसरे फल भी मौजूद हैं। खासकर इस बार नासिक से आने वाले अंगूर की बहार है। शहर में रोजाना 75 टन अंगूर की आवक हो रही है, इसके चलते इसे दाम भी कम बने हुए हैं। इन दिनों धामनौद का खरबूज 60 रुपए, हरा तरबूज 20 रुपए, संतरे 80 रुपए, मौसम्मी 60 रुपए, अनार 140 रुपए, सेब 120 रुपए, रसभरी 50 रुपए, हरा अंगूर 40 रुपए, काला अंगूर 60 रुपए किलो और केले 20 रुपए किलो के भाव से बिक रहे हैं।

आम की अच्छी है फसल
अभी बादाम आम की रोजाना दो से तीन टन आवक हो रही है। इस बार इसकी अच्छी फसल बताई जा रही है, बस आंधी-तूफान नहीं आना चाहिए। बादाम आम थोक में अभी 80 रुपए किलो के भाव से बिक रहा है।
- हिमांशु भल्ला, फलों के थोक कारोबारी, मोतीझील फ्रूट मंडी