
ग्वालियर। बाबा साहेब आंबेडकर का जयंती शनिवार को पूरी तरह शांति से मनाकर लोगों ने उन अफवाहों को निर्मूल साबित कर दिया, जिन्होंने कई दिनों से शहर के लोगों, पुलिस और प्रशासन को परेशान कर रखा था। माहौल नहीं बिगड़े इसलिए पुलिस पूरी तरह तैयार थी। सुबह 6 बजे से शहर की सड़कों को पुलिस ने निगरानी में ले लिया था। लोगों को एक दिन पहले बता दिया था कि कोई रैली, जुलूस नहीं निकालने दिया जाएगा, शहर में धारा 144 लागू है। करीब दो हजार से ज्यादा जवान और अधिकारी सड़क पर थे। सबसे ज्यादा फोर्स मुरार के कुम्हरपुरा, 60 फुटा रोड उससे सटी बस्तियों के अलावा फूलबाग पर तैनात रहा।
बाजार खुले, खरीदार गायब
पुलिस बाजारों में दिखी तो लोगों ने बिना वजह घर से निकलना मुनासिब नहीं समझा। मुरार निवासी रामकृष्ण शर्मा ने बताया कि बाजार में सभी दुकानें खुलीं, लेकिन रोज की तरह खरीदार नहीं थे।
अब लौटेंगे घर: 11 दिन से शहर की सुरक्षा के लिए बाहर से बुलाया गया करीब 1400 जवानों का बल तैनात है। शनिवार को शहर में शांति रहने से यह पुलिसकर्मी राहत में है। शनिवार को शांति रही है तो उम्मीद है कि जल्द घर जाने को मिलेगा।
कहां कैसी सुरक्षा
मुरार: सदर बाजार, गर्म सड़क, बारादरी चौराहा पर पुलिस और रेपिड एक्शन फोर्स के जवान तैनात रहे।
थाटीपुर: कुम्हरपुरा, साठ फुटा रोड, चौहान प्याऊ पर पुलिस, एसएएफ, रेपिड एक्शन फोर्स ड्रोन कैमरा, बज्र और मोबाइल कमांड।
फूलबाग: करीब 150 जवान, बज्र, ड्रोन, हैंडीकैम के साथ तैनात थे।
लश्कर: इंदरगंज, महाराजबाड़ा, जनकगंज, माधौगंज, कंपू, झांसी रोड़ सहित सभी इलाकों में धर्म स्थलों और घनी बस्तियों में पुलिस का पहरा रहा।
एकता और अखण्डता में निभाई महत्वपूर्ण भूमिका
संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर ने देश की एकता और अखण्डता को बनाये रखने में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उनके बताये आदर्शों पर चलना ही हम सबके लिये उनको सच्ची श्रद्धांजलि होगी। यह बात महापौर विवेक शेजवलकर ने अम्बेडकर पार्क में स्थित डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुये कही। इस दौरान एमआईसी सदस्य खुशबू गुप्ता, पार्षद पुरषोत्तम टमोटिया, शिवराम जाटव आदि मौजूद रहे।
व्हीआइएसएम में मनाई गई आंबेडकर जयंती
व्हीआइएसएम ऑफ स्ट्डीज में शनिवार को आंबेडकर जयंती मनाई गई। इस अवसर पर संस्थान की चेयरपर्सन सरोज राठौर, चेयरमैन डॉ. सुनील राठौर एवं निदेशक डॉ.प्रज्ञा सिंह ने डॉ.आंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित की। डॉ.सुनील राठौर ने कहा कि भारत के संवैधानिक ढांचे को मजबूती प्रदान करने में डॉ.भीमराव आंबेडकर का मुख्य योगदान रहा है।
भेदभाव खत्म करने के स्वप्न को पूरा करें: कांग्रेस
बाबा साहब के सपनों को साकार करने के लिए कांग्रेस समर्पित रही है। बाबा साहब ने लोकतंत्र में जनमत को सर्वोपरि रखा। डॉ. अंबेडकर उद्यान में डॉ भीमराव अंबेडकर को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कांग्रेस नेताओं ने यह बात कही।
आंबेडकर के बताए रास्ते पर चलने का संकल्प
ग्वालियर. बाबा साहेब डॉ.भीमराव आंबेडकर की जयंती पर कई स्थानों पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सुबह से ही लोगों ने डॉ.आंबेडकर प्रतिमा पर पहुंचकर माल्यार्पण कर उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया।
केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, प्रदेश की केबिनेट मंत्री मायासिंह, जयभान सिंह पवैया और नारायण सिंह कुशवाह ने पार्क में मौजूद लोगों को आपसी सद्भाव बनाए रखने की सीख दी। शांति बनाए रखने का संदेश देने के लिए सुबह से लेकर दोपहर सवा दो बजे तक साडा अध्यक्ष राकेश जादौन, अब्दुल हमीद कादरी, संत कृपाल सिंह, अशोक शर्मा, भूपेन्द्र सिंह, खुशबू गुप्ता, दिनेश दीक्षित, राजकुमार दत्ता, एम एल अरोरा, बलवीर सिंह तोमर सहित अन्य लोग बैठे थे। वहीं जनउत्थान न्यास कार्यालय में न्यास के अध्यक्ष डॉ. सतीश सिंह सिकरवार ने केक काटकर मिष्ठान वितरण किया गया। वहीं अखिल भारतीय गोरक्षा अभियान संस्था, थाटीपुर नवनिर्माण समिति, भोजपुरी समाज समितिस परिवर्तन महिला मंडल, पंचशील शिक्षा प्रसार एवं समाज सेवा समिति, डॉ.भीमराव अम्बेडकर शिक्षा प्रसार एवं समाज सेवा समिति, राष्ट्रीय क्षत्रिय महासभा सहित अन्य संस्थाओं ने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
अजाक्स ने किया माल्यार्पण
ग्वालियर। डॉ. भीमराव अंबेडकर की १२७ वीं जयंती पर शनिवार को अजाक्स कार्यालय में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। सुबह के समय कार्यालय पर करीब १०० लोगों के इकट्ठे हो गए थे, शहर में धारा १४४ लगी होने के कारण प्रशासन की टीम की समझाइश के बाद लोग माल्यार्पण कर लौट गए।
कड़ी सुरक्षा
मुख्य वक्ता हरिसिंह नरवरिया, जिला महामंत्री अमर सिंह माहौर ने इस दौरान अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में कांग्रेस के पर्यवेक्षक मनोज त्रिवेदी, ग्वालियर प्रभारी तुलसी सिलावट उपस्थित थे। संचालन चतुर्भुज धनोलिया ने तथा आभार महादेव अपोरिया ने व्यक्त किया। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री भगवान सिंह यादव, राजेन्द्र सिंह, जिला संयोजक रमेश अग्रवाल, सुनील शर्मा, केसी सिंह राजपूत, विनोद यादव माठू, सतेन्द्र सिंह तोमर, हरिपाल, महाराज सिंह पटेल, कमलेश कौरव, मितेन्द्र सिंह, सुरेन्द्र सिंह परमार चच्चू, प्रभुदयाल जौहरे, एनपी आर्य आदि उपस्थित थे। जयंती के दिन पूरे जिले में 4 एडीएम, 10 एसडीएम, 20 कार्यपालिक मजिस्ट्रेटों सहित पुलिस की 60 टीमों ने सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखी। शहर में कलेक्टर राहुल जैन, एडीएम शिवराज वर्मा ने पूरे दिन घूमकर शहर के आयोजन स्थलों का जायजा लिया
Published on:
15 Apr 2018 11:23 am
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
