20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

थानों पर आएगी एंबुलेंस, परखेगी जवानों की सेहत

ऑन स्पॉट होगा ब्लड प्रेशर और शुगर का चैकअप

2 min read
Google source verification
Health checkup will be like this

थानों पर आएगी एंबुलेंस, परखेगी जवानों की सेहत

ग्वालियर। पुलिस की सेहत अब नियमित चैक होगी, इसके लिए पुलिसकर्मियों को न तो डाक्टर की क्लीनिक पर इंतजार करना पडेगा और फीस देना होगी। बल्कि पुलिस की एंबुलेंस डाक्टर और तकनीशियन की टीम को हेल्थ चैकअप के थानों पर ले जाएगी। ऑन स्पॉट पता चलेगा फोर्स में किस जवान को इलाज की जरूरत है। प्रदेश में अनूठा प्रयोग बुधवार को ग्वालियर में शुरू हुआ। पहले दिन एसएसपी दफ्तर और पुलिस कंट्रोल रूम के पुलिसकर्मियों का हैल्थ चैकअप हुआ।


बुधवार को एसएसपी दफ्तर का माहौल बदला हुआ था यहां पुलिस कंट्रोल के पास चिकित्सक अनुपम कुलश्रेष्ठ तकनीशियन की टीम के साथ कैंप किए थे। डाक्टर कुलश्रेष्ठ और उनकी टीम एसएसपी ऑफिस और पुलिस कंट्रोल रूम के कर्मचारियों का बारी बारी से शुगर और ब्लडप्रेशर टेस्ट कर रहे थे। करीब ढाई घंटे में 120 पुलिसकर्मियों का चैकअप हुआ। उनके हैल्थ कार्ड बनाए। इनमें 28 लोगों को बीपी और शुगर की बीमारी थी। उन्हें दवा और इलाज दिया गया। फोर्स में बीपी और शुगर का आकंडा चौकाने वाला था। जाहिर था पुलिस की नौकरी का तनाव फोर्स की सेहत बिगाड़ रहा है।

ऐसे हुई शुरूआत, अब रूटीन होगा चैकअप
एएसपी डा. ऋषिकेश मीणा ने बताया पुलिस के पास डाक्टर और एंबुलेंस दोनों हैं। लेकिन उनका इस्तेमाल नहीं है। पुलिस जिन हालात में डयूटी करती है उसके साथ सेहत की निगरानी जरूरी है। डयूटी के साथ पुलिसकर्मियों के पास हैल्थ चैकअप का वक्त नहीं होता तो फोर्स सेहत के प्रति लापरवाह भी रहता है। इसलिए थानों पर ही उनकी सेहत रूटीन में परखने की प्लानिंग की। जिस पुलिसकर्मी की सेहत गडबड मिलेगी उसे ऑन स्पॉट इलाज और दवा बताइ जाएगी।

ऐसे होगा हैल्थ चैकअप
पुलिस की एंबुलेंस सुबह 10 बजे चिकित्सक और उनकी टीम को लेकर पुलिस लाइन से निकलेगी। जिस थाने पर पुलिसकर्मियों का चैकअप होना वहां सुबह की गणना पर पहुंचेगी। फोर्स का हैल्थ चैकअप कराना थाना प्रभारी की जिम्मेदारी होगी।

40 साल से ज्यादा उम्र के पुलिसकर्मी और उनके परिजन का हैल्थ चैकअप होगा।
शहर के सभी थानों के अलावा एडीजी, डीआइजी और महिला थाना के पुलिसकर्मियों का चैकअप होगा।

शहर के अलावा देहात के थानों में टीम जाएगी।
तारीख के हिसाब से दोबारा उसी थाने में हैल्थ चैकअप होगा। पहले चैकअप के बाद बीमार पुलिसकर्मी की सेहत में कितना सुधार है उसका पता चलेगा।


थाना स्तर पर पुलिसकर्मियों का रूटीन चैकअप होगा
पुलिस की एंबुलेंस और चिकित्सकों की टीम थानों पर जाकर फोर्स का हैल्थ चैकअप करेगी। क्योंकि ज्यादातर पुलिसकर्मियों को तो यह भी नहीं पता होता वह बीमार हैं। स्वास्थ परीक्षण से उन्हें सेहतमंद रखा जा सकेगा। इस योजना को अधिक मजबूत करने के लिए मुख्यालय के स्वास्थ कल्याण विंग से और संसाधन मांगे जा रहे हैं।
अमित सांघी एसएसपी ग्वालियर