25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ग्वालियर में बोले अमित शाह- चुनाव आ रहे हैं, गलती मत करना, अपने पीएम पर भरोसा रखना

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का ग्वालियर के जय विलास पैलेस में हुआ भव्य स्वागत।

3 min read
Google source verification
Amit Shah Gwalior

Amit Shah Gwalior Live : नए एयरपोर्ट का भूमि पूजन कर जय विलास पैलेस में रूकेंगे अमित शाह

ग्वालियर. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को एमबीबीएस की हिंदी से पढ़ाई की शुरूआत करने के बाद ग्वालियर पहुंचकर राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयर टर्मिनल का शिलान्यास किया। यहां भाजपा सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। यहां से वो ग्वालियर के 'जय विलास पैलेस' पहुंचे। यहां पार्टी कार्यक्रताओं ने जय विलास पैलेस पर उनका भव्य स्वागत किया। यहां वो करीब एक डेढ़ घंटे रुके। इसके बाद ग्वालियर से विमान द्वारा दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। बता दें कि, भव्य आयोजन में सैंकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित हुए।


जय विलास पैलेस पहुंचने से पहले गृहमंत्री अमित शाह ने सभा को संबोधित करते हुए एक बार फिर कांग्रेस को आड़े हाथ लिया। उन्होंने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण, कश्मीर से अनुच्छेद-370 हटाने, मुफ्त में कोरोना वैक्सीन देने और गरीबों को मुफ्त राशन समेत पीएम मोदी के सभी बड़े कामकाजों और फैसलों को गिनाया। उन्होंने प्रदेश की जनता से कहा कि, अब फिर से चुनाव आने वाले हैं। गलती मत करना। पीएम मोदी पर भरोसा करना और कमल पर बटन दबाना।


जय विलास पैलेस में मराठा गैलरी का शुभारंभ

सभा को संबोधित करने के बाद गृहमंत्री अमित शाह जयविलास पैलेस पहुंचे। यहां उन्होंने मराठा गैलरी का शुभारंभ किया। गैलरी में मराठाओं के पानीपत युद्ध से लेकर वर्तमान समय तक के वीर नायक, जिनमें पेशवा, शिवाजी और अन्य राजाओं की शौर्य गाथा और उनके युद्ध कौशल की झलकियों पर आधारित चित्रों की प्रदर्शनी है। इस दौरान शाह ने प्रदर्शन का अवलोकन भी किया। इससे पहले गृहमंत्री अमित शाह ने ग्वालियर में ही 450 करोड़ रुपए से बनने वाले राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयर टर्मिनल के विस्तार का शिलान्यास किया। शाह ने मंत्रोचार के बीच हवन कुंड में आहुति भी दी।

-ग्वालियर पहुंचें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह।
-450 करोड़ रुपए के एयर टर्मिनल का किया शिलान्यास।
-मंत्रौच्चार के साथ गृहमंत्री ने दी हवन कुंड में आहुतियां।
-सीएम शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद रहे।
-केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी रहे मौजूद।
-राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयर टर्मिनल का शिलान्यास हुआ।

-सौर उर्जा से लैस होगा नया टर्मिनल।
-जय विलास पैलेस स्थित मराठा गैलरी का भी करेंगे शुभारंभ।
-143.2 एकड़ जमीन आलू अनुसंधान केंद्र की लीज पर ली गई।
-31 साल बाद हो रही हवाई सेवा के नया दौर की शुरूआत।
-शाम 05.30 बजे जय विलास पैलेस जाएंगे अमित शाह।

-240 करोड़ में बनेगी एयर टर्मिनल बिल्डिंग।

--30.40 करोड़ में बनेंगे एप्रन व टैक्सी-वे.

-172.6 एकड़ जगह में बनेगा एयर टर्मिनल।
-13 विमान हो सकेंगे फिर एक साथ पार्क।

-सीएम शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, भाजपा प्रदेशध्यक्ष वीडी शर्मा, गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा आदि मौजूद रहे।

--कार्गो का टर्मिनल भी बनेगा।

--प्रदेश में 854 फ्लाइट प्रति सप्ताह आती है

--प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत वितरित किए मकान

-देश के सबसे अच्छे हवाई अड्डों में शामिल होगा ग्वालियर।
-महाराज सिंधिया की वीरता को किया प्रणाम।
-ग्वालियर को मिली बड़ी सौगात।

ग्वालियर में आयोजित कार्यक्रम में संबोधित करते हुए अमित शाह बोले शिवराजजी ने जरूर कोई यज्ञ किया होगा, जो एमपी हमेशा सुर्खियों में रहता है, प्रधानमंत्री मोदी ने महाकाल लोक का लोकार्पण किया, यहां विकास की गंगा लगातार बह रही है, उन्होंने कमलनाथ और कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बीच में कमलनाथ सरकार आई तो देख लिया क्या हुआ, सारी योजनाएं बंद कर दी गई, फिर शिवराजजी सीएम बने तो प्रदेश को पटरी पर लेकर आए, सभी योजनाएं चालु की गई, उन्होंने कहा कि जल्द ही अयोध्या में श्रीराम मंदिर भी मूर्त रूप लेने वाला है, कश्मीर से धारा ३७० हटाई गई, ये सभी काम पीएम मोदी के नेतृत्व में हो रहे हैं, उन्होंने ये भी कहा कि फिर से चुनाव आनेवाले हैं, गलती मत करना, पीएम मोदी पर भरोसा रखना। कार्यक्रम के बाद अमित शाह जय विलास पैलेस के लिए रवाना हुए।

रविवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह एक दिवसीय दौरे पर मध्यप्रदेश पहुंचे, वे दोपहर करीब 12.05 बजे भोपाल एयरपोर्ट पहुंचे, जहां से वे हेलिकाप्टर से लाल परेड ग्राउंड पहुंचे, यहां उन्होंने चिकित्सा व स्वास्थ विषय पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन करने के बाद एमबीबीएस की पढ़ाई की हिंदी में शुरूआत की, उन्होंने रिमोट का बटन दबाकर हिंदी की पुस्तकों का विमोचन किया, इस अवसर पर सीएम शिवराज सिंह चौहान, गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा, चिकित्सा व स्वास्थ मंत्री विश्वास सारंग, भाजपा प्रदेशध्यक्ष वीडी शर्मा सहित काफी संख्या में भाजपा नेता और आमजन उपस्थित थे.

यह भी पढ़ें : हिंदी में MBBS कराने वाला देश का पहला राज्य बना MP, अमित शाह ने की शुरूआत

कार्यक्रम के बाद अमित शाह ग्वालियर के लिए रवाना हो गए, वे कुछ ही देर में ग्वालियर पहुंचेंगे, यहां वे नए एयरपोर्ट का भूमि पूजन करने के साथ ही जय विलास पैलेस में करीब डेढ़ घंटा रूकेंगे। इसके बाद वे शाम करीब सात बजे ग्वालियर से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।