ग्वालियरPublished: Oct 16, 2022 01:06:54 pm
Faiz Mubarak
त्योहारी सीजन के मद्देनजर ग्वालियर कलेक्टर ने जिलेभर में धारा - 144 लागू की है। ये धारा 27 अक्टूबर तक जिले में प्रभावी रहेगी। फिर कैसे भारतीय जनता पार्टी और ग्वालियर प्रशासन एक साथ मिलकर शहर में लाख लोगों की भीड़ इकट्ठी करने जा रहा है।
ग्वालियर. कैंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज 16 अक्टूबर को मध्य प्रदेश दौरे पर हैं। इसी कड़ी में वो राजधानी भोपाल के लालपरेड मैदान में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने पहुंच चुके हैं। यहां से कुछ घंटों बाद गृहमंत्री अमित शाह ग्वालियर पहुंचेंगे। यहां अमित शाह ग्वालियर को भी कई विकास कार्यों की सौगात देंगे। लेकिन, इससे पहले ही मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ में एक याचिका दायर की गई है, जिसमें गृहमंत्री अमित शाह के कार्यक्रम को रद्द करने की मांग उठाई गई है। इसके लिए ग्वालियर कलेक्टर द्वारा लगाई गई धारा-144 का हवाला दिया गया है। मामले में हाईकोर्ट के सीनियर एडवोकेट ने प्रदेश सरकार के साथ साथ 6 लोगों को नोटिस भेजा है।