MP News : सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे 37 सेकंड के एक वीडियो ने हर किसी को हैरान कर दिया है। ये वायरल वीडियो मध्यप्रदेश के ग्वालियर(Gwalior Viral Video) का बताया जा रहा है। वीडियो में दिख रहा बुजुर्ग शख्स बैठे-बैठे ही अपनी जगह पर गिर जाता हैं। पहले तो बुजुर्ग एक ओर झुकने लगे और उन्होंने सीने पर हाथ रखा। कुछ सेकेंड तक वे एक हाथ के सहारे टिके रहे, लेकिन फिर वहीं पत्थर पर लेट गए। कुछ देर तक उनके हाथ-पैर हिलते दिखे, लेकिन फिर वे बिल्कुल शांत हो गए। घटना के कुछ देर बाद लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। चबूतरे पर गिरे बुजुर्ग को सभी ने अस्पताल में भर्ती कराया।