
मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में एक राज्य कर्मचारी बीमा संगठन का कर्मचारी शुक्रवार 24 फरवरी के रिश्वत लेते लोकायुक्त द्वारा गिरफ्तार किया गया। दरअसल सामने आ रही जानकारी के अनुसार यह रिश्वत राज्य कर्मचारी बीमा का उच्च श्रेणी लिपिक शुभम गुप्ता के द्वारा बिजली विभाग की महिला कर्मचारी से मातृत्व अवकाश का पैसा देने के एवज में मांगी गई थी। यहां पीड़ित महिला कर्मचारी को मातृत्व अवकाश के पचास हजार रुपए देने के बदले पांच हजार रुपए की रिश्वत की मांग की गई, जिसके बाद राज्य कर्मचारी बीमा संगठन के उच्च श्रेणी लिपिक शुभम गुप्ता को लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथों दबोच लिया।
ऐसे की गई कार्रवाई
कार्रवाई के संबंध में लोकायुक्त कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार, 20 फरवरी को संविदा कर्मचारी के पद पर मप्र विद्युत वितरण कंपनी में कार्यरत महिला द्वारा लोकायुक्त में शिकायत की गई कि मातृत्व अवकाश के चलते उसके रुके हुए 50 हजार रुपए के भुगतान के बदले में राज्य कर्मचारी बीमा निगम के उच्च श्रेणी लिपिक शुभम गुप्ता द्वारा 5 हजार रुपए मांगे जा रहे हैं।
वहीं उनकी तमाम कोशिशों के बाद भी शुभम बिना रिश्वत लिए पैसों को रिलीज करने के लिए तैयार नहीं है। इस मामले में सबूत व सच्चाई सामने लाने के मकसद से लोकायुक्त पुलिस की ओर से शुभम गुप्ता की तरफ से की गई डिमांड और फरियादी से हुई बातचीत को रिकॉर्ड कराया गया।
जिसके बाद लोकायुक्त टीम की ओर से आज यानि शुक्रवार 24 फरवरी को महिला कर्मचारी को विशेष केमिकल लगे रुपए देकर फालका बाजार स्थित कर्मचारी राज्य बीमा निगम के कार्यालय भेजा गया और लोकायुक्त दल के सदस्य ऑफिस के आसपास तैनात किए गए। इसके बाद जैसे ही महिला द्वारा आरोपी उच्च श्रेणी लिपिक शुभम गुप्ता को वे नोट जिनमें केमिकल लगा हुआ था दिए गए, ठीक उसी समय लोकायुक्त की टीम ने शुभम गुप्ता को रंगे हाथों पकड़ लिया।
जब शुभम गुप्ता के हाथ धुलाए गए तो केमिकल के चलते हाथ रंग गए। लोकायुक्त ने भ्रष्टाचार अधिनियम की धाराओं में पकड़े गए उच्च श्रेणी लिपिक शुभम गुप्ता के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया है।
Updated on:
24 Feb 2023 02:53 pm
Published on:
24 Feb 2023 02:51 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
