5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शिवपुरी के युवा की एनीमेशन मूवी को मिले चार गोल्ड मेडल, जल प्रदूषण को दर्शाया

animation movie made by shivpuri boys got gold medal in mumbai : शुभम जैन ने पत्रिका से बात करते हुए बताया कि इंडिया की माया अकेडमी ऑफ एडवांसड सिनेमेटिक एनीमेशन इंस्टीट्यूट(एमएएसी) द्वारा ऑल इंडिया लेवल

less than 1 minute read
Google source verification
animation movie made by shivpuri boys got gold medal in mumbai

animation movie made by shivpuri boys got gold medal in mumbai

शिवपुरी. मुम्बई में बीते रोज आयोजित हुए 24 एफपीएस इंटरनेशनल अवार्ड में शिवपुरी के युवा द्वारा बनाई गई एनीमेशन मूवी ने चार गोल्ड मेडल जीत कर 17 साल के इतिहास में अब तक के सबसे ज्यादा मेडल जीतने का रिकॉर्ड कायम कर लिया है। शिवपुरी के छात्र ने आस्था के कारण होने वाले जल प्रदूषण व जलीय जीवों को होने वाले नुकसान को लेकर ढाई मिनट की एनीमेशन मूवी तैयार की है।

शुभम जैन ने पत्रिका से बात करते हुए बताया कि इंडिया की माया अकेडमी ऑफ एडवांसड सिनेमेटिक एनीमेशन इंस्टीट्यूट(एमएएसी) द्वारा ऑल इंडिया लेवल पर उनके सभी इंस्टीट्यूटों सहित फॉरेन में इसके कंसर्न इंस्टीट्यूटों को मिलाकर हर साल 24 एफपीएस इंटरनेशनल अवार्ड आयोजित किया जाता है। इस अवार्ड के क्रम में अपना एनीमेशन कोर्स पूरा कर चुके युवाओं को दो से ढाई मिनट की एनीमेशन मूवी बनाने का टास्क दिया जाता है और इस टास्क को पूरा करने के लिए उन्हें 5 से 6 महीने का समय दिया जाता है। इसी क्रम में उन्हें जल प्रदूषण विषय पर मूवी बनाने को कहा गया।

बकौल शुभम जब उन्हें टास्क दिया गया तो मुम्बई में गणेश उत्सव की धूम थी। जिस पर उनके दिमाग में आइडिया आया कि आस्था के नाम पर लोग किस तरह से जल को प्रदूषित कर रहे हैं, इसी पर आधारित फिल्म उन्होंने बनाई। फिल्म में दर्शाया गया कि लोगों की आस्था के कारण हर साल लाखों जलीय जीव किस तरह अपनी जान गंवा देते हैं। इस फिल्म फेयर अवार्ड में कुल 23 फिल्में आईं, जिनमें से 5 फिल्में नॉमीनेट हुईं। इन पांच फिल्मों में से अपनी-अपनी कैटेगरी में उनकी फिल्म ने 4 गोल्ड मेडल जीते हैं।