
चुनाव से पहले नप अध्यक्ष अंजना को पद से हटाया, भाजपा में खलबली
ग्वालियर। प्रदेश के चंबल के मुरैना जिले के कैलारस में भ्रष्टाचार की शिकायत को प्रमाणित मानते हुए नगरीय विकास एवं आवास विभाग ने नगर परिषद अध्यक्ष अंजना बंसल को उनके पद से हटा दिया है। उनके खिलाफ यह कार्रवाई नगर पालिका अधिनियम 1961 की धारा 41 के तहत की गई। नगर परिषद अध्यक्ष अंजना बंसल द्वारा कामकाज में अनियमितता किए जाने से जुड़ी कुछ शिकायतें कलेक्टर व नगरीय विकास एवं आवास विभाग में की गईं थीं।
कलेक्टर ने इन शिकायतों की जांच कराकर प्रतिवेदन भोपाल भेजा। वहां विवेचना के दौरान कुछ मामलों में अंजना बंसल को दोषी नहीं पाया गया,लेकिन प्रधानमंत्री आवास योजना में हितग्राहियों को राशि जारी करने के मामले में उन्हें दोषी ठहराया गया। इसी आधार पर नगरीय विकास एवं आवास विभाग के सचिव प्रकाश जांगरे ने शुक्रवार को उन्हेंं पद से हटाए जाने का आदेश जारी किया। नगर परिषद अध्यक्ष अंजना बंसल भाजपा की नेता है और इससे पहले यह कांग्रेस में थी। बाद में भाजपा में शामिल हो गई थी।
ये मिली गड़बड़ी
नगर परिषद अध्यक्ष के खिलाफ शिकायत प्रस्तुत की गई थी कि उन्होंने पीएम आवास योजना के तहत ऐसे 75 लोगों के खाते में 1.82 करोड़ रुपए जमा कराए, जिनके नाम का अनुमोदन कलेक्टर द्वारा नहीं किया गया था। नियमानुसार कलेक्टर के अनुमोदन पश्चात ही धनराशि जारी की जानी थी।
इन शिकायतों की भी हुई थी जांच
Published on:
21 Dec 2019 02:06 pm

बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
