
पाकिस्तान में अंजू ने किया नसरुल्लाह से निकाह, इस्लाम कबूल कर नाम रखा फातिमा
कुछ दिनों पहले तक कहावत के तौर पर समझाया जाता था कि, प्यार के सामने सरहदें मायने नहीं रखतीं, लेकिन मौजूदा सेनेरियो पर गौर करें तो प्यार को पाने के लिए सरहदें लांघना मानों ट्रेंड बनते जा रहा है। हालही में पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर पर देशभर में छिड़ा बवाल अभी थमा भी नहीं था कि, अब भारत की अंजू अपने प्यार की खातिर पाकिस्तान पहुंचकर देश में चर्चा का बाजार गरमा दिया है। इसी बीच जानकारी सामने आई है कि, अंजू ने अपने पाकिस्तान वाले प्यार नसरुल्लाह से शादी कर ली है।
मंगलवार की सुबह तक नसरुल्लाह और अंजू के प्रेम से जुड़ी कहानियों का खंडन हो रहा था। इसी बीच पाकिस्तान की सड़कों और इमारतों का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें नसरुल्लाह और अंजू की सादी का फोटो शूट किया जा रहा है। यही नहीं, दोनों ने दीर अपर डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में शादी की है। साथ ही साथ अंजू ने शादी से पहले वहां इस्लाम भी कबूल कर लिया है। यही नहीं, अब अंजू ने अपना नाम बदलकर फातिमा रख लिया है।
नसरुल्ला खुद कर चुका था शादी की योजना से इंकार
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 29 नसरुल्ला ने शादी की पुष्टि होने के एक दिन पहले तक ये दावा किया था कि, उसकी अंजू से शादी करने की कोई योजना नहीं है। नसरुल्ला ने कहा कि, अंजू पाकिस्तान आई है और हमारी शादी करने की कोई प्लानिंग नहीं है। उन्होंने ये भी कहा कि, अंजू मेरे घर में परिवार की अन्य महिलाओं के साथ दूसरे कमरे में रह रही है। वहीं, पाकिस्तान के दीर जिले के एसपी ने कहा कि 21 अगस्त को अंजू पाकिस्तान से वापस चली जाएगी। हमने उनकी सुरक्षा के समस्थ इंतेजाम कर रखे हैं।
अंजू ने भी वीडियो जारी कर कही थी ये बात
वहीं, एक दिन पहले ही अंजू ने भी देशभर में गर्म हुए चर्चा के बाजार पर विराम लगाने के लिए पाकिस्तान से एक वीडियो जारी किया था, जिसपर उसने बताया था कि, वो लीगल तरीके से वहां गई है। साथ ही, शादी का खंडन उसने भी किया था। इस दौरान उसने ये दावा भी किया था कि, अगले दो-तीन दिनों के भीतर वो वापस भारत लौट आएगी। उसके घर वालों को परेशान न किया जाए, जिसे भी किसी प्रकार का संकोच हो तो सीधे उसी से चर्चा करे। लेकिन, वीडियो में सफाई देने के अगले दिन ही खबर सामने आई है कि, उन दोनों ने पाकिस्तान में ही शादी भी कर ली है।
4 साल पहले हुई नसरुल्लाह से दोस्ती
बताया जा रहा है कि, अंजू और नसरुल्लाह के बीच चार साल पहले 2019 में सोशल मीडिया पर दोस्ती हुई थी। वैसे तो अंजू की राजस्थान में शादी हुई थी। लेकिन, दो बच्चों की मां अंजू का मायका ग्वालियर के टेकनपुर के बौनी गांव में स्थित टेकनपुर बीएसएफ अकादमी के हेड क्वार्टर में है। ऐसे में देश की जांच टीमें में सक्रिय होकर ग्वालियर स्थित अंजू के घर पर नजर बनाए हुए हैं।
ग्वालियर में अंजू का मायका, अलवर में ससुराल
34 साल की अंजू की शादी राजस्थान के अलवर जिले के अंतर्गत आने वाले भिवाड़ी में हुई थी। यहां वो अपने पति अरविंद और दो बच्चों के साथ रह रही थी। अंजू का मायका ग्वालियर जिले के टेकनपुर के बोनी गांव में है। अंजू के पिता गया प्रसाद के 5 बच्चे थे, जिसमें चार बेटी और एक बेटा है। तीन बेटियां की शादी हो चुकी है। एक बेटा और एक बेटी फिलहाल कुवारे हैं, जो दिल्ली में रहते हैं। अंजू के पाकिस्तान पहुंचने के बाद इंटेलिजेंस की टीम सक्रिय हो गई है, तो अंजू के पिता गया प्रसाद अपने घर पर ताला डालकर कही गायब हैं।
क्या कहते हैं अंजू (फातिमा) के गांव के लोग ?
वहीं गांव के लोगों का कहना है कि ये उनके लिए शर्म की बात है, गांव की बेटी प्यार के लिए अपने दो मासूम बच्चों को छोड़कर पाकिस्तान अपने आशिक के पास पहुंच गई। वही गांव के लोगों का कहना है, दया प्रसाद की गतिविधियां संदिग्ध रहती थी। वह हिंदू धर्म से था, लेकिन उसने ईसाई धर्म में कनवर्ट हो गया था।
मामला संदिग्ध है
ग्वालियर एसपी राजेश सिंह चंदेल के मुताबिक, अंजू विजिट वीजा पर 21 जुलाई को पाकिस्तान पहुंची है। अंजू उत्तर प्रदेश के कैलोर में अपने अधिकांश समय अपने ननिहाल में रहती थी। लेकिन पुलिस हर एंगल से उसकी जांच कर रही है। एसपी चंदेल के अनुसार, बहरहाल सीमा हैदर देश की एंजेसियों के निशाने पर हर एंगल पर जांच हो रही है। ऐसे में अंजू का भी संदिग्ध कनेक्शन समाने आने लगा है, क्योंकि अंजू ग्वालियर के टेकनपुर में रहती है। टेकनपुर बीएसएफ अकादमी का हेड क्वार्टर है। ऐसे में, उसके पिता गया प्रसाद बीएसएफ में प्राइवेट तौर पर टेलरिंग का काम करता था। ऐसे में जांच एजेंसियां शिद्दत से गया प्रसाद को ढूंढ रही हैं।
पांच भाइयों में सबसे छोटा है नसरुल्ला
पाकिस्तान के आंतरिक मंत्रालय द्वारा नई दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग को भेजे गए आधिकारिक दस्तावेजों के अनुसार, कार्यालय सूचित करता है कि, उसने अंजू को केवल ऊपरी दीर जिले के लिए 30 दिनों का वीजा मंजूर करने का फैसला किया है। नसरुल्लाह शेरिंगल स्थित विश्वविद्यालय से विज्ञान में स्नातक है और पांच भाइयों में सबसे छोटा है।
Updated on:
25 Jul 2023 05:11 pm
Published on:
25 Jul 2023 04:42 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
